शनिवार, 9 अप्रैल 2022

राखी सा कोई और नहीं

 Old is Gold - 48

महान अभिनेत्री राखी (1947)


हमारे देश को आजादी मिलने के चंद घंटों बाद जन्मी राखी का पूरा नाम राखी मजूमदार था। इनके पिताजी का बंगाल में व्यवसाय था।


राखी जब मात्र 16 वर्ष की थीं तब इनकी शादी बंगाली फ़िल्म डायरेक्टर अजय बिस्वास के साथ कर दी गई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नही चली और 1965 में इनका तलाक हो गया।  राखी जब बीस साल की थीं तब उन्होंने बंगाली फ़िल्म 'बधु बरन' के द्वारा फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। बॉलीवुड में उनकी पहली फ़िल्म थी "जीवन-मृत्यु"(1970)। यह फ़िल्म सुपर हिट रही और इसके बाद राखी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्मों में काम किया। उनके द्वारा अभिनीत प्रमुख फ़िल्म हैं :- शहजादे, आंखों आंखों में, आंचल, बनारसी बाबू , जोशीले, लूटमार, कभी-कभी, मुकद्दर का सिकंदर, त्रिशूल, काला पत्थर, श्रीमान श्रीमती, बरसात की एक रात, बेमिसाल, शक्ति, बाजीगर, खलनायक, करण-अर्जुन,  बॉर्डर आदि।  राखी को अपने श्रेष्ठ अभिनय के लिए तीन बार फ़िल्म फेयर अवार्ड और एक बार नेशनल अवार्ड मिला। 


आप शायद एक मात्र अभिनेत्री हैं जिन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन की प्रेमिका, सेक्रेटरी और माँ का रोल निभाया है। 


राखी ने 1973 में लेखक और डायरेक्टर गुलज़ार साहब  से दुसरी शादी की। गुलज़ार साहब राखी से उम्र में 13 साल बड़े हैं। इनकी शादी के कुछ समय बाद बेटी मेघना गुलजार का जन्म हुआ, लेकिन जब इनकी बेटी मात्र 1 साल की थी तभी दोनों अलग हो गए। दोनों अलग तो हुए लेकिन इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। साल 2018 में गुलजार साहब ने अपने और अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि राखी से 44 साल से अलग होने के बाद भी वह दोनों कभी अलग नहीं हो सके । गुलजार साहब ने बताया कि जब भी उन्हें राखी के हाथों की बनाई फिश खानी होती है तो मैं उन्हें पहले की तरह आज भी रिश्वत के तौर पर एक शानदार  साड़ी गिफ्ट करता हूँ। उन्होंने कहा कि हम अलग होकर भी अलग नहीं हैं।


राखी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं आजकल वह पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर रहती हैं जहां वे अपना ज्यादातर समय सब्जियां उगाने और किताबें पढ़ने में बिताती हैं।


राखी इस साल अगस्त में अपना 75 वां जन्मदिन मनाएँगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु प्रदान करें। 


Written and sketched by:-

                             Vijay Sohni

                 vijaysohni@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें