सोमवार, 27 जून 2022

1 जुलाई 2022 से बदल गये रेलवे के ये 10 नियम

 *RAILWAY INFORMATION*

🚂🚂🚂🚂🚂🚂🚂

=====================


*1*) वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी।

.....................

*2*) 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशी वापस किए जाएंगे।

.....................

*3*) 1 जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव हुआ है। सुबह 10 से 11 बजे तक AC कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक Sleeper कोच की बुकिंग होगी।

......................

*4*) 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरु हो रही हैं। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आपके मोबाईल पर टिकट भेजा जाएगा।

...................

*5*) जल्द ही रेलवे अगल-अगल भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरु होने जा रही हैं। अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलती है, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

....................

*6*) रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी होती रहती है। ऐसे में 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

....................

*7*) भीड़-भाड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पित रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन शुरु करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है।

....................

*8*) रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी।

...................

*9*) 1 जुलाई से रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।

....................

*10*) सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी। इसके अलावा AC-2 पर 100/- रुपए, AC-3 पर 90/- रुपए, Sleeper पर 60/- रुपए प्रति यात्री कटेंगे।

जन हित में जारी

..............................

� *ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं*, डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर जगा देगा रेलवे....

=====================

आपको 139 पर फोन कर वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने पीएनआर पर एक्टिवेट करवाना होगी l

......................

ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले रेलवे ने वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू कर दी है। 

.........................

➡ *क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट*

=====================

> इस सुविधा को *डेस्टिनेशन अलर्ट* नाम दिया गया है।

====================

> सुविधा को एक्टिवेट करने पर डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले ही मोबाइल पर अलार्म बजेगा।

...................

> सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए 

..................

*अलर्ट* टाइप करने के बाद

..................

 *पी एन आर नंबर* टाइप करना होगा 

और 139 पर सेंड करना होगा।

..................

> 139 पर *कॉल करना होगा*।  

कॉल करने के बाद भाषा चुने और फिर 7 डायल करें। 

..................

*7 डायल करने के बाद पी एन आर नंबर डायल करना होगा*। इसके बाद यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी

......................

> इस सुविधा को *वेक-अप कॉल* नाम दिया गया है।

....................

➡ रिसीव होने तक बजेगी मोबाइल की घंटी

....................

🔺इस सेवा को एक्टिवेट करने पर स्टेशन आने से पहले मोबाइल की घंटी बजेगी। यह घंटी तब-तक बजती रहेगी, जब तक आप फोन रिसीव नहीं करेंगे। फोन रिसीव होने पर यात्री को सूचित किया जाएगा कि स्टेशन आने वाला है।

रविवार, 19 जून 2022

स्मार्ट चोर

 😂😂😂

एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी। दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी।


अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था...


*"माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था।*


*लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाडी मिली नहीं इसी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लेना पड़ा।*


*आपको तकलीफ देने के लिये खेद है....गाडी में जितना पेट्रोल था उतना ही है। उसका लाक भी ठीक करा दिया है |*


*आपको गाड़ी की मदद के एवज में कल रात "बाहुबली 2" सिनेमा की 5 टिकेट्स आपके परिवार के लिए कार में रखें हैं।*


*मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये ये विनती है आपसे..!!*


चिट्ठी में स्टोरी ओरिजिनल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन "बाहुबली 2" देखने चला गया 4परिजन और एक मित्र; आखिर 6 लाख की गाड़ी वापस जो मिल गयी थी |


फिल्म देखकर रात को वापस लौटा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था।


करीब 25-30 लाख की चोरी हो गयी थी |


बाहर टेबल पर एक लिफाफा था, जिसमे लिखा था,


*“अब पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..??”*

😀😀😀

शनिवार, 11 जून 2022

चतुराई /

 😂😂😂😂😂


*नाराज़ पत्नी* ने अपने *अध्यापक पति* से कहा – आप बाहर खाना खिलाने ही नहीं ले जाते ,आज रात का खाना बाहर करेगें..


 *मास्टर  साब* – ठीक है पास के होटल में चलते हैं

पत्नी – नहीं..किसी फाइव स्टार होटल में चलते हैं....


 *मास्टर साब*  – (एक मिनट के लिए मौन) ठीक है... शाम 7 बजे चलते हैं.


ठीक सात बजे पति-पत्नी अपनी कार में घर से निकले...


रास्ते में – *मास्टर साब* बोले जानती हो... एक बार मैंने अपनी बहन के साथ पानीपूरी प्रतिस्पर्धा की थी. मैंने 30 पानी पूरी खाई और उसे हरा दिया....


 *पत्नी–* क्या यह इतना मुश्किल है.??

 *मास्टर साब* – मुझे पानी-पूरी प्रतियोगिता में "हराना" बहुत "मुश्किल" है।


 *पत्नी* – मैं आसानी से आपको हरा सकती हूँ।

 *मास्टर साब*  – रहने दो ये तुम्हारे बस का नहीं ….!!


 *पत्नी* – हमसे प्रतियोगिता करने चलिये….

 *मास्टर साब* – तो "आप" अपने-आप को हारा हुआ देखना चाहती हैं.!!?

 *पत्नी* – चलिये देखते हैं…


वे दोनों एक पानी-पूरी स्टॉल पर रुके और खाना शुरू कर दिया ….


25 पानी पूरी के बाद मास्टर साब ने खाना छोड़ दिया.

पत्नी का भी पेट भर गया था, लेकिन उसने मास्टर साब को हराने के लिए एक और खा लिया और चिल्लाई , “तुम हार गये।”


बिल 100 रुपये आया...


 *मास्टर साब  -*  अब होटल चलें खाना खाने …

 *पत्नी* - नहीं अब पेट में जगह नहीं बची...वापस घर चलो।


(पति-पत्नी घर लौट गये)

और पत्नी वापस घर आते हुए... शर्त जीतने की बात पर बेहद खुश थी....


कहानी से नैतिक शिक्षा....


एक *अच्छे अध्यापक* का मुख्य उद्देश्य *"न्यूनतम खर्च"* के साथ *"शिकायतकर्ता"* को संतुष्ट करना होता है….।। 


 *छुट्टियों में अध्यापक हित में जारी* 🤪..😂😂😂😂😂

शनिवार, 4 जून 2022

फलादेश के सामान्य नियम / शर्मा रमेश

 


1. कुंडली में त्रिकोण के (5-9) के स्वामी सदा शुभ फल देते हैं ।

2. केंद्र के स्वामी (1-4-7-10) यदि शुभ ग्रह हों तो शुभ फल नहीं देते, अशुभ ग्रह शुभ हो जाते हैं ।

3. 3-6-11 भावों के स्वामी पाप ग्रह हों तो वृद्धि करेगा, शुभ ग्रह हो तो नुकसान करेगा।

4. 6-8-12 भावों के स्वामी जहाँ भी होंगे, उन स्थानों की हानि करेंगे ।

5. छठे स्थान का गुरु, आठवाँ शनि व दसवाँ मंगल बहुत शुभ होता है ।

6. केंद्र में शनि (विशेषकर सप्तम में) अशुभ होता है। अन्य भावों में शुभ फल देता है ।

7. दूसरे, पाँचवें व सातवें स्थान में अकेला गुरु हानि करता है ।

8. ग्यारहवें स्थान में सभी ग्रह शुभ होते हैं। केतु विशेष फलदायक होता है ।

9. जिस ग्रह पर शुभ ग्रहों की दृष्टि होती है, वह शुभ फल देने लगता है ।

CP...

शुक्रवार, 3 जून 2022

मक्कार नंबर वन 😃😃😃😃☹️🙃

 पान की दुकान पर खडे एक बेरोजगार 35 वर्षीय युवक से बातचीत के कुछ अंश........


मैनें पूछा कुछ कमाते धमाते क्यों नहीं...?


वह बोला :-- क्यो.?😳


मैं बोला :-- शादी कर लो ...?


वह बोला :-- हो गई ..😊


मैं बोला :-- कैसे...??


वह बोला :-- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से...😊


मैं बोला :-- फिर बाल बच्चों के लिये कमाओ...?


वह बोला :-- जननी सुरक्षा से डिलेवरी फ्री और साथ मे 1400 रू का चेक...😊


मैने बोला :-- बच्चो की पढ़ाई लिखाई के लिये कमाओ..?


वह बोला :-- उनके लिये पढ़ाई,यूनिफार्म,किताबें और भोजन सब सरकार की तरफ़ से फ्री...!


साथ में लड़का कॉलेज कर रहा है,BPL होने की वजह से उसे स्कोलरशिप भी मिलती हैं उस से हम ऐश करते हैं।


मैने बोला :-- यार घर कैसे चलाते हो ?


वह बोला :-- छोटी लड़की को अभी सरकार से साइकिल मिली हैं।


लड़के को लॅपटाप मिला है।मॉ-बाप को वृद्धावस्था पेन्शन मिलती है और 1 रूपये किलो गेहू और चावल भी तो मिलता हैं ।


मैं झुझलाँ कर बोला यार माॅ-बाप को तीर्थयात्रा के लिये तो कमा ...??


वह बोला-दो धाम करवा दिये हैं मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा से...!😊


मुझे गुस्सा आया और मैंने बोला :--


माॅ बाप के मरने के बाद जलाने के लिये तो कमा..?


वह बोला :-- 1 रू में विद्युत शवदाह गृह हैं..!😊


मैंने कहा :-- अपने बच्चों की शादी के लिये तो कमा..?


वह मुस्कुराया और बोला :--


फिर वहीं आ गये... वैसे ही होगी जैसे मेरी हुई थी...!!😀


यार एक बात बता ये इतने अच्छे कपड़े तू कैसे पहनता हैं ?


वह बोला :-- राज की बात हैं..फिर भी मैं बता देता हूँ...😊


"सरकारी जमीन पर कब्जा करो आवास योजना मे लोन लो और फिर मकान बेच कर फिर जमीन कब्जा कर पट्टा ले लो...!!"😜😅


तुम जैसे लाखों लोग काम करके हमारे लिए टैक्स भर ही रहे हैं। और किसान खेती मी मेहनत करके अनाज पैदा करता है और सरकार उनसे छिन कर हमे मुफ़्त मी देती है तो फिर हम काम क्यों करें।


😷😉😷😝😷😳😷😜😷


यह मैसेज सभी Group में भेजिए सरकार को पता चले कि हमारी मेहनत की कमाई कैसे लुटा कर लोगों को सरकार मक्कार बना रही हैं।😊😊