चंद मनमोहक बातें
*एक लाज़वाब बात*
*जो एक पेड़ ने कही*
*हर रोज़ गिरते हैं "पत्ते मेरे"*
*फिर भी*
*हवाओं से बदलते नहीं रिश्ते मेरे*
🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌹
*विचारों की खूबसूरती कही से भी मिले चुरा लो..!*
*क्योंकि,चेहरे की खूबसूरती तो उमर के साथ बदल जाती है।*
*मगर विचारों की खूबसूरती हमेशा दिलो मे अमर रहती है।*
*🙏🏻शुभ प्रभात 🙏🏻*
*शुक्र है परिंदो को नही पता की उनका मज़हब क्या है...*_
_*वरना रोज आसमान से
खून की बारीश होती...*_🙏🙏
*जीवन में ,*
*सरल रहे ताकि सब*
*आपसे मिल सके।*
*तरल रहे ताकि आप*
*सब में घुल सके !!*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सहयोग और सहायता*
*कुदरती तौर पर*
*एक समान ही लगते हैं।*
*पर सहयोग अपनों का!*
*सहायता दूसरों की,*
*सदैव याद की जाती है !*
*🌞 !! सुप्रभात !! 🌞*
अन्धे को आँख दे दो,
इसमें कुछ बड़ा राज नही हैं।*
असली रहस्य की बात तो है,
आँख वाले को देखने की कला दे देना...*
*...🌻सुप्रभात*🌻
[8/28, 09:39] KS कुसुम सहगल दीदी: *
मौन
सभी व्यर्थ सवालों का
सबसे अच्छा जवाब है।*
तथा...
*मुस्कराहट
सभी नाजुक परिस्थितियों में
सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है।*
*सुप्रभात*🌹
*डाली से गिरते हुए
पत्तों ने क्या खूब कहा की अगर*
*बोझ बन जाओगे तो अपने ही तुम्हे गिरा देंगें*"...
. 🙏🙏🙏🙏🙏
कभी-कभी*
*हम अपने बहुत करीबी लोगों की*
*भावनावों को समझ नहीं पाते हैं;*
*क्योंकि*
*आँख के एकदम पास रखकर*
*किताब को पढ़ना बड़ा कठिन होता है।।*
🙏🙏🙏🙏
पड़े" और "चेहरे",*
*अक्सर झूठ बोला करते हैं~*
*"इंसान" की असलियत तो,*
*"वक्त" बताता है..!!!*
🙏🙏
*अगर मुस्कुराहट के लिए*
*ईश्वर का शुक्रिया नही किया*
*तो आँखो में आँसुओं के लिए*
*शिकायत का हक कैसा*
🙏🙏🙏🙏🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें