नाम : जैक्सन हॉल्ट
भाषा : मैथिली (इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ )
प्लेटफॉर्म: बेजोड़ ओटीटी/ bejod.in
निर्देशक: नितिन चंद्रा
कलाकार: निश्छल अभिषेक, राम बहादुर रेणु, दुर्गेष कुमार
बॉलीवुड/हॉलीवुड में ऐसी कई सारी फिल्में बनी है जो लगभग एक ही कमरे में पूरा शूट किया गया है
यह फिल्म भी एक ऐसी ही फिल्म है.
बिहार के किसी सुदूर इलाके में एक छोटा स्टेशन है जहां एक आध ट्रेन ही रुकती है
वहाँ नायक ट्रेन पकड़ने जाता है और उसकी मुलाकात स्टेशन मास्टर से होती है जो कि एक सिरियल किलर है
उस इलाके में बहुत सारे लोगों के गायब होने की सूचना मिली है लेकिन पुलिस कभी कुछ निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी
पूरी कहानी इसी थीम के इर्द गिर्द घूमती है
यह एक थ्रिलर है जिसमें नायक को वहाँ से बच के निकालना होता है
फिल्म में अभिनय और निर्देशन का स्तर बहुत बढ़िया है
कम बजट और विषम परिस्थितियों में कैसे अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है उसका ये एक बेजोड़ उदाहरण है
बिहार में मुख्यतः 3 भाषाएँ हैं
मैथिली
मगही
भोजपुरी
मैथिली एक संवैधानिक मान्यता प्राप्त मधुर भाषा है, बिहार के उत्तर में आपको ये भाषा ज्यादा सुनाई देती है
मैथिली में आपको गिन के 5 फ़िल्में मिलेंगी
भोजपुरी सिनेमा का कोई स्तर नहीं रहा है (भाषा मधुर वो भी है)
मगही में ना ही समझिए.
भाषा से इत्तर ये फिल्म बहुत बढ़िया बनी है, जरूर देखें.
निर्देशक नितिन जी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म मिथिला मखान बना चुके हैं
Nitin Chandra Nishchal Abhishek Ram Bahadur Rennu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें