रविवार, 5 अप्रैल 2015

लालू मुलायम महामिलन का इफेक्ट

 

 

  

जनता परिवार' में हुआ आरजेडी का विलय




बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के 'जनता परिवार' में विलय करने का फ़ैसला किया गया.
हालाँकि 'जनता परिवार' की इस नई पार्टी के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है. राजद के अध्यक्ष लालूद प्रसाद यादव ने कहा कि इस फ़ैसले की औपचारिक घोषणा मुलायम सिंह यादव करेंगे.
पूर्व जनता परिवार की प्रस्तावित नई पार्टी में जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी एक साथ आ रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि 'विलय हो चुका है'.
उन्होंने यह भी कहा कि नई पार्टी की औपचारिक घोषणा मुलायम सिंह यादव करेंगे जो कि इन सभी कामों के लिए अधिकृत हैं.
नई पार्टी का नाम, झंडा और चुनाव चिन्ह क्या होगा, ये भी मुलायम सिंह यादव ही तय करेंगे.

बिहार में चेहरा कौन?










पूर्व जनता परिवार से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कुछ दिन पहले ही हुआ था.
लालू ने नया नारा देते हुए कहा, "एक झंडा एक निशान, भाजपा को हराने के लिए मांग रहा हिंदुस्तान."
लालू प्रसाद यादव ने यह साफ़ नहीं किया कि बिहार में नई पार्टी का नेता कौन होगा.
बिहार में पार्टी का नेता और चेहरा कौन होगा इस सवाल पर लालू ने कहा कि यह पार्टी के बन जाने के बाद तय किया जाएगा.
उधर, बिहार में जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में पार्टी का नेता कौन होगा यह सब लोग मिलकर तय करेंगे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के बाग़ी नेता जीतन राम मांझी को नई पार्टी में शामिल करने के सवाल पर लालू ने कहा कि मैंने कभी भी उनके ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोला है.
उन्होंने कहा, "वह भी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक नेता हैं. साथ आएंगे तो मिलकर काम करेंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

संबंधित समाचार



ऑटो शो की बेहतरीन 6 कारें




'इसे नहीं चुरा सकता चीन'




कम समय ज़्यादा काम, 6 तरकीब




मैं बीफ़ क्यों नहीं खाता




भारतीय टीम के 6 कुंवारे क्रिकेटर




66 दिन समंदर की लहरों से 'जंग'




'हिन्दू गोमांस खाते थे'




शादी के लिए नहीं मिलेगा केक!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें