मंगलवार, 19 जुलाई 2022

आज मंगल पांडे की 195वीं जयंती है.. / रेहान फ़ज़ल

 


29 मार्च 1857 को शाम 5 बज कर 10 मिनट पर जैसे ही मंगल पांडे ने हंगामा शुरू किया परेड ग्राउंड पर लेफ्टिनेंट बी एच बो पहुंच गए. मंगल पांडे ने उनपर देखते ही गोली चलाई जो उनके घोड़े के पैर पर लगी. घोड़ा नीचे गिर गया. धराशाई बो ने खड़े होते हुए मंगल पांडे पर फायर किया को उन्हें नहीं लगा. बो के पीछे सार्जेंट मेजर ह्यूसन भी आ गए. हालात को देखते हुए बो और  ह्यूसन ने अपनी अपनी तलवारें निकल लीं. मंगल पांडे ने बो और ह्यूसन दोनों पर अपनी तलवारों से हमला किया. वहां मौजूद सभी भारतीय सैनिक ये तमाशा देखते रहे. उनमें से कोई भी अंग्रेजों की मदद के लिए आगे नहीं आया सिवाय शेख़ पलटू के...उसने मंगल पांडे की कमर को पीछे से पकड़ लिया

Manmohan Sharma Raman Hitkari Pramod Kapoor

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें