शुक्रवार, 22 मई 2015

घर बचाने के लिए 800 वाल्मीकि मुस्लमान बने..






mediadarbar@gmail.com

प्रस्तुति- रिद्धि सिन्हा नुपूर

एसपी सरकार के ताकतवर नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में अपना घर बचाने के लिए 800 से ज्यादा वाल्मीकियों ने इस्लाम धर्म कबूल किया है । एक हफ्ते पहले ही इन परिवारों ने कहा था कि इनके पास अपने घर बचाने के लिए यह आखिरी उपाय है। इस काम के लिए इन्होंने आंबेडकर जयंती के मौके को चुना।
rampur
इन लोगों के घर रामपुर के तोपखाना इलाके में बन रहे एक शॉपिंग मॉल तक आने वाली सड़क चौड़ी करने के लिए ढहाए जाने हैं। नगर निगम अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले वाल्मीकि बस्ती के कुछ लोगों के घरों को गिराने के लिए उन पर लाल निशान लगा दिए थे। इन लोगों का कहना था कि मुस्लिमों की बस्तियों में इससे संकरी सड़कें होती हैं, लेकिन वहां कभी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता। हो सकता है कि इस्लाम धर्म कबूल करने से उनके घर भी बच जाएं।
लोगों का कहना है कि उनके मकानों पर लाल निशान नगर पालिका के ड्राफ्ट्समैन सिब्ते नबी की मौजूदगी में लगाए गए। इनका यह भी कहना है कि नबी एक मंत्री का करीबी है। उसने यह भी कहा था कि इस्लाम धर्म अपनाने पर किसी का भी मकान नहीं गिराया जाएगा। ये परिवार बीते चार दिन से मकान बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने नरमी नहीं दिखाई। मंगलवार को मौके पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी ने लिखित आश्वासन देने से मना कर दिया। इसके बाद इन लोगों ने घर बचाने के लिए इस्लाम कबूल करने का ऐलान कर दिया, लेकिन इन्हें कलमा पढ़ाने के लिए कोई मौलाना राजी नहीं हुआ।
यहां के अमर आदिवासी का कहना है कि पूरी बस्ती को पुलिस ने घेर लिया है। किसी भी मौलाना को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। लिहाजा सभी ने टोपी पहनकर सांकेतिक तौर पर इस्लाम ग्रहण कर लिया है। मौलाना फुरकान रजा का कहना था, ‘लालच के लिए इस्लाम अपनाना गुनाह है। ये लोग बस्ती को बचाने के लिए इस्लाम कबूल करना चाहते थे, इसलिए मैंने उनका आग्रह स्वीकार नहीं किया।’
वहीं, रामपुर के डीएम सीपी त्रिपाठी के मुताबिक, ‘इन लोगों को यहां से हटाकर कांशीराम आवास योजना में घर दिया जा रहा है। ये लोग कोर्ट से मुकदमा हार गए हैं और अब बस्ती खाली करवाई जाएगी।’

संबंधित खबरें:

  • संबंधित खबरें उपलब्ध नहीं

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे mediadarbar@gmail.com पर भेजें | इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है। पाठक चाहे आलेखों से सहमत हों या असहमत, किसी भी लेख पर टिप्पणी करने को स्वतंत्र हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं चाहे वह हमारी आलोचना ही क्यों न हो। आपसे अनुरोध है कि टिप्पणियों की भाषा संयत एवं शालीन रखें -मॉडरेटर


0 comments

Add your comment

Nickname:









E-mail:









Website:









Comment:











Other articlesgo to homepage

गृह मंत्रालय द्वारा ग्रीनपीस पर भारतीयों से चंदा लेने पर रोक, ग्रीनपीस ने इसे संगठन को बंद करने की साजिश करार दिया..

गृह मंत्रालय द्वारा ग्रीनपीस पर भारतीयों से चंदा लेने पर रोक, ग्रीनपीस ने इसे संगठन को बंद करने की साजिश करार दिया..(0)

Share this on WhatsApp ग्रीन पीस इंडिया ने गृह मंत्रालय द्वारा एनजीओ पर किये जा रहे हमले को लोकतंत्र और विकास के वैकल्पिक दृष्टि रखने वालों को दबाने का प्रयास बताया। पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय ने अस्थायी रुप से ग्रीनपीस इंडिया को विदेशी पैसे प्राप्त करने के अधिकार पर रोक लगाते हुए एफसीआरए उल्लंघन के

भगत सिंह के भतीजे ने किया दावा, भगत सिंह की भी हुई थी जासूसी..

भगत सिंह के भतीजे ने किया दावा, भगत सिंह की भी हुई थी जासूसी..(0)

Share this on WhatsApp चंडीगढ़, खुफिया ब्यूरो (आइबी) की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदारों की जासूसी के मुद्दे पर विवाद के बीच भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु ने दावा किया है कि भगत सिंह के परिवार की भी कई सालों तक ‘निगरानी’ की गई. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि

IB ने ब्रिटिश इंटेलिजेंस एजेंसी से साझा की थी बोस के परिजनों की जासूसी की जानकारी..

IB ने ब्रिटिश इंटेलिजेंस एजेंसी से साझा की थी बोस के परिजनों की जासूसी की जानकारी..(0)

Share this on WhatsApp देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने न सिर्फ सुभाषचंद्र बोस के परिवार की जासूसी कराई थी, बल्कि इससे मिली जानकारी को ब्रिटिश इंटरनल सीक्रेट सर्विस एमआई5 के साथ साझा भी किया था. हाल ही में गुप्त सूची से हटाए गए नेशनल आर्काइव के दस्तावेजों से यह खुलासा

मंगलीपेठ में गरीब भी मनायेंगे अम्बेडकर जयंती..

मंगलीपेठ में गरीब भी मनायेंगे अम्बेडकर जयंती..(0)

Share this on WhatsApp सिवनी 11 अप्रैल. देश की 85 प्रतिशत आबादी को समानता, शिक्षा और आरक्षण का अधिकार दिलाकर सभी देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने के लिये भारतीय संविधान का निर्माण करने वाले बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जयंति का आयोजन नगर के मंगलीपेठ के गरीबों ने भी किया है. इस अवसर पर

अब नहीं सोचेंगे, तो कब सोचेंगे..

अब नहीं सोचेंगे, तो कब सोचेंगे..(0)

Share this on WhatsApp अब नहीं सोचेंगे, तो कब सोचेंगे? हाशिमपुरा की घटना का एक अलग चरित्र है, लेकिन आन्ध्र के शेषाचलम के साथ-साथ मणिपुर, पंजाब और जम्मू-कश्मीर या कहीं भी ऐसी घटनाओं के पीछे पुलिस और सुरक्षा बलों का एक जैसा ही चेहरा बार-बार क्यों नज़र आता है? 1995 में पंजाब में जसवन्त सिंह

read more

ताज़ा पोस्ट्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें