भारतीय कौवों का कीनिया में दखल

  • 13 जनवरी 2015


कीनिया के तटवर्ती शहर मोम्बासा में भारतीय कौवों ने अपना दखल इतना बढ़ा लिया है कि अब वे पर्यटकों की प्लेट से खाना झपट लेते हैं और दूसरे पक्षियों पर धौंस जमाते हैं.
हालांकि ये कौवे पूर्वी अफ्रीका के बाशिंदे नहीं हैं पर मोम्बासा में ये बड़ी तादाद में हैं.
अगर आप मोम्बासा के आसमान में देखें तो आपको शायद ही कोई दूसरी पक्षी उड़ते हुए दिखेगा.

मक़सद


उनका असल घर तो भारत है, पर वे अक्सर जहाज़ों पर चढ़कर यहां पहुंच जाते हैं.शोधकर्ताओं का कहना है कि पूर्वी अफ्रीका में 1890 के क़रीब इन कौवों को जानबूझकर कूड़ा निपटाने के मक़सद से लाया गया था.
1947 में ये कीनिया पहुंचे और तब से इनकी संख्या बढ़ती जा रही है.
ये तो भला हो बढ़ती आबादी और उसके साथ बढ़ते कूड़े के ढेर का, जिससे इनका काम चल जाता है.

ख़तरा


मोम्बासा में कूड़े के निपटारे की पर्याप्त व्यवस्था न होने से ये रिहायशी इलाक़ों में आमतौर पर मिलते हैं.पर्यावरणविद चिंतित हैं क्योंकि कौवे का व्यवहार दूसरे पक्षियों के प्रति आक्रामक होता है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे स्वास्थ्य संबंधी ख़तरा भी पैदा हुआ है. ये कौवे कूड़े के ढेर से होते हुए रेस्तराओं की टेबल तक पहुंच जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)