प्रस्तुति - स्वामी शरण
अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन (जिसे पावरगंज के नाम से भी जाना जाता है ) बिहार के औरंगाबाद जिले का एक मुख्य रेलवे स्टेशन है । इसका कोड AUBR है । यह औरंगाबाद शहर में कार्य करता है। स्टेशन में चार प्लेटफार्म हैं। स्टेशन का नाम स्वतंत्रता सेनानी और भारतीय राज्य बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री (1946-1957) बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है । अनुग्रह नारायण ए ग्रेड स्टेशन है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन (पहले मुगलसराय के नाम से जाना जाता था) के अंतर्गत आता है। डिजिटल इंडिया की योजना के तहत यहां वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है।
यह मुख्य रूप से दिल्ली , मुंबई , कोलकाता , जयपुर , लखनऊ , अहमदाबाद , भुवनेश्वर , इंदौर , पुणे , भोपाल , पटना , कानपुर , रांची , जमशेदपुर और जोधपुर से जुड़ा हुआ है ।
एएन रोड पर 56 ट्रेनों का ठहराव है जिसमें सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें