नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (स्टेश
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड: NDLS ) दिल्ली का प्रमुख रेलवे स्टेशन है । प्लेटफार्म 1 पहाड़गंज में स्थित है और प्लेटफार्म 16 अजमेरी गेट की तरफ खुलता है । यह स्टेशन मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस के उत्तर में लगभग दो किलोमीटर (1.2 मील) की दूरी पर है । ट्रेन की आवृत्ति और यात्रियों की आवाजाही के मामले में यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है।
1950 के दशक तक, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली का मुख्य स्टेशन था। एक प्लेटफार्म नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का आधिकारिक उद्घाटन 1956 में हुआ था। पहाड़गंज का स्टेशन भवन भारत में पहला ऐसा स्टेशन भवन था जिसमें एक सामान्य प्रवेश और निकास सहित सभी वर्गों के यात्रियों के लिए सामान्य स्टेशन सुविधाएं थीं। 1970 के दशक की शुरुआत में स्टेशन की संतृप्ति सीमा को पूरा करने के साथ, रेल यातायात सहित स्टेशन को कम करने के लिए दशकों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 1980 के दशक तक स्टेशन के सात प्लेटफॉर्म थे, 1995 में इसके दस प्लेटफॉर्म थे और 2010 के पुनर्विकास के दौरान प्लेटफॉर्म बढ़कर सोलह हो गए। इस पुनर्विकास के दौरान अजमेरी गेट के किनारे स्थित नए स्टेशन भवन का उन्नयन किया गया। दिल्ली मेट्रो कनेक्टिविटी को एकीकृत किया गया है।
16 प्लेटफॉर्म लगभग 235 ट्रेनों को पूरा करते हैं जो प्रतिदिन स्टेशन से शुरू, समाप्त या गुजरती हैं। अलग-अलग अध्ययनों और वर्ष की अवधि के अनुसार दैनिक फुटफॉल और यात्रियों के संचालन का अनुमान अलग-अलग होता है। औसत दैनिक यात्री प्रवाह और बहिर्वाह लगभग 2.13 लाख है ( भटनागर और राम 2022 ); अन्य अनुमानों में प्रतिदिन लगभग 5 लाख फुटफॉल का अनुमान लगाया गया है, जो कि पीक फेस्टिवल सीजन के दौरान 6 लाख तक पहुंच सकता है। 1999 से, स्टेशन के पास दुनिया में सबसे बड़े रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का रिकॉर्ड है। व्यावसायिक महत्व के भारतीय रेलवे स्टेशनों के वर्गीकरण के अनुसार स्टेशन को पहले A1 रैंक दिया गया था और अब यह NSG-1 (गैर-उपनगरीय ग्रेड-1) स्टेशन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें