शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

किसका बिहार

 

 

बिहार में मतदान

प्रस्तुति- हुमरा असद, अमन कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीख़ों की घोषणा हो गई है. 12 अक्तूबर से 5 नवंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव होंगे. 8 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
12 नवंबर तक सारी चुुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
Image copyright PTI
इस बार चुनावों में प्रत्येक ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर भी लगी होगी.मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी ने बुधवार दोपहर दिल्ली में मतदान की तारीख़ों की घोषणा की.
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और कुल छह करोड़ 68 लाख मतदाता हैं.
तत्काल प्रभाव से चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है.
बिहार में मतदान
पहला चरण- 12 अक्तूबर 49 सीट
दूसरा चरण- 16 अक्तूबर 32 सीट
तीसरा चरण- 28 अक्तूबर 50 सीट
चौथा चरण- 01 नवंबर 55 सीट
पाँचवाँ- 05 नवंबर 57 सीट
मतगणना 08 नवंबर
मतदान के चरणों के बीच ओपिनियन पोल की इजाज़त नहीं दी जाएगी. अंतिम चरण के मतदान समाप्ति के आधे घंटे के बाद तक एक्ज़िट पोल पर भी पाबंदी लगी रहेगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने की पूरी कोशिश की जाएगी.
उनके अनुसार बिहार के कुल 38 ज़िलों में से 29 ज़िले माओवाद प्रभावित ज़िले हैं. इसमें 47 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. चुनाव आयोग के अनुसार इनके लिए सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें