बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

स्त्री के पूरे जीवनचक्र का बिम्ब है नवदुर्गा के नौ स्वरूप !

 नवदुर्गा - एक स्त्री के पूरे जीवनचक्र का बिम्ब है नवदुर्गा के नौ स्वरूप !


1. जन्म ग्रहण करती हुई कन्या #शैलपुत्री"* स्वरूप है !


2. कौमार्य अवस्था तक * #ब्रह्मचारिणी "* का रूप है !


3. विवाह से पूर्व तक चंद्रमा के समान निर्मल होने से वह *#चंद्रघंटा " समान है !


4. नए जीव को जन्म देने के लिए गर्भ धारण करने पर वह #कूष्मांडा"* स्वरूप है !


5. संतान को जन्म देने के बाद वही स्त्री

#स्कन्दमाता"* हो जाती है !


6. संयम व साधना को धारण करने वाली स्त्री

#कात्यायनी " रूप है !


7. अपने संकल्प से पति की अकाल मृत्यु को भी जीत लेने से वह #कालरात्रि जैसी है !


8. संसार (कुटुंब ही उसके लिए संसार है) का उपकार करने से #महागौरी " हो जाती है !


9 धरती को छोड़कर स्वर्ग प्रयाण करने से पहले संसार मे अपनी संतान को सिद्धि (समस्त सुख-संपदा) का आशीर्वाद देने वाली #सिद्धिदात्री " हो जाती है !


हर स्त्री अपने आप मे कहीं न कही माँ जगदम्बे का प्रतिबिंब है।


नारीशक्ति में विराजमान माँ जगदम्बे को हमारा प्रणाम है।


नव दुर्गा माता जी की कृपा आप सब पर बनी रहे🙏


जय जय माँ❤️🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें