रविवार, 31 अक्टूबर 2021

टीएमयू में यूपी पैथकॉन-2021 का शंखनाद

 


आधा दर्जन प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट्स ने किए अनुभव साझा, ऑनलाइन यूपी पैथकॉन का समापन होगा आज



ख़ास आकर्षण


फर्स्ट डे दो सत्रों में चली पैथकॉन, सवाल-जवाब भी हुए

पेपर में 120 जबकि पोस्टर में 105 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

यूपी पैथकॉन के आखिरी दिन होंगे आधा दर्जन व्याख्यान

कुलाधिपति ने यूपी पैथकॉन-2021 के आयोजकों को दी बधाई 


 प्रो.श्याम सुंदर भाटिया


तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी की ओर से दो दिनी यूपी पैथकॉन-2021 का शंखनाद हो गया है। फर्स्ट डे दो सत्र हुए जबकि दूसरे दिन तीन सत्र होंगे। पीजी के स्टुडेंट्स की ऑनलाइन क्विज और पोस्टर प्रतियोगिताएं भी हुईं। पेपर प्रजेन्टेशन में 120 जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में 105 प्रतिभागियों ने शिरकत की। कॉन्फ्रंेस के पहले दिन आधा दर्जन जाने-माने पैथोलॉजिस्ट्स ने व्याख्यान दिए। कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी के प्रतिष्ठित संस्थानों के इंटरेस्टिंग केसेज साझा हुए। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने वीडियो संदेश के जरिए यूपी पैथकॉन-2021 के आयोजकों को न केवल बधाई दी बल्कि उम्मीद जताई, यूपी, दिल्ली, तेलांगना के करीब एक दर्जन जाने-माने पैथोलॉजिस्ट्स के अनुभव और फाइंडिग्स शोधार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल-जवाब का दौर भी चला। अंत में ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन एवम् पैथोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. सीमा अवस्थी ने सभी अतिथियों, शिक्षाविदों, शोधार्थियों का शुक्रिया अदा किया।



पैथकॉन-2021 में डॉ. तेजेन्द्र सिंह ने रिसेंट कॉन्सेप्ट इन डाइग्नोसिस ऑफ   प्लाज्मा सेल निओप्लाज्म पर विस्तार से समझाया, कैंसर में बायोमार्कर क्या-क्या होते हैं? बोले, कैंसर के केस मेें इनकी शिनाख्त जितनी जल्दी हो सकेगी, उतनी ही शीघ्रता से रोगी का इलाज किया जा सकता है। डॉ. सिंह प्लाज्मा सेल के बारे में भी विस्तार से बोले। इनके अलावा डॉ. नुजहत हुसैन-पोस्ट कीमोथैरेपी ऑफ ब्रेस्ट कारसिनोमा रोल ऑफ पैथालाजिस्ट, डॉ. मधु कुमार-एन इंटरेस्टिंग केस ऑफ ब्रेस्ट लंप, डॉ. अनुराग गुप्ता- हेड एंड नेक साइटोपैथोलॉजी-ए पॉटपुरी ऑफ केसेज, डॉ. अतुल गुप्ता-सम साइटोलॉजिक आस्पेक्ट्स ऑफ लिम्फोमेनिया ने फर्स्ट डे अपने-अपने टॉपिक पर व्याख्यान दिए। यह जानकारी देते हुए आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया, कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन यानी 31 अक्टूबर को डॉ. प्रद्युमन सिंह-स्लाइड सेमिनार ऑन मीडियास्टीनल ट्यूमरस, डॉ. संदीप सिंह पुरी-एन इंटरेस्टिंग केस इन एन 08 मंथ चाइल्ड, डॉ. सांतवीर जी. उप्पीन-एप्रोच टू नॉन स्मॉल सेल कारसिनोमा लंग, डॉ. फोजिया सिराज-फिश एंड इट्स एप्लीकेशनस इन पैथालॉजी, डॉ. अरुणिमा मिश्रा-पीसीआर एंड मोलिक्युलर टेक्निक्स इन डाइनॉस्टिक हिमैटोलॉजी, डॉ. वर्षा मिश्रा-साइंटिफिक राइटिंग एन ऑर्ट यू नीड टू मास्टर टॉपिक पर अपने-अपने व्याख्यान देंगे। कॉन्फ्रेंस में प्राचार्या डॉ. श्यामोली दत्ता, वाइस प्रिंसिपल डॉ. एसके जैन, मेडिकल अधीक्षक डॉ. अजय पंत, डॉ. फैयाज अहमद, डॉ. अंकिता मित्तल, डॉ. रश्मि चौहान, डॉ. दीप्ति, डॉ. विवेक सिंह आदि की गरिमायी मौजूदगी रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें