प्रस्तुति -
दया nand
वाल्मीकि नगर - भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा पौष पूर्णिमा के अवसर पर 112 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक अनिल बाबा पाठक, स्वरांजलि सेवा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सह समाजसेवी संगीत आनंद, अभिनेता डी.आनंद, विशिष्ट अतिथि डी. ओ. पी. रमन वर्मा, पार्श्व गायक मुरली शेखर श्रीवास्तव, फैशन डिजाइनर रूपक कुमार, तुषार कुमार, संस्था के कोषाध्यक्ष शिवचंद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कामेश्वर श्रीवास्तव, आचार्य पंडित अनिरूद्ध दूबे, एडिटर स्वरंजलि सरगम,नायिका निहारिका राज, नायिका रागिनी सोनी, एवम् ट्रस्ट की अध्यक्षा अंजू देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। महाआरती के माध्यम से उपस्थित सभी भक्तों ने पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया। कथा पूजा, व हवन द्वारा विश्व शांति और निरोगी दुनिया की कामना की गई। कड़ाके की ठंड, शीत लहर और सर्द हवा के झोंको से भी भक्तों की आस्था कम नहीं हो पाई। मुख्य अतिथि अनिल बाबा पाठक ने कहा कि हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व माना जाता है। संस्था द्वारा दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज एवं नारायणी गंडकी महाआरती का निरंतर आयोजन एक ऐतिहासिक पहल है। प्लेबैक सिंगर मुरली शेखर के भजनों पर देर तक तालियां बजती रही। गायक एवं डीओपी रमन वर्मा ने कहां की इस महा आरती में भाग लेकर और सम्मानित होकर मेरा जीवन धन्य हो गया है। संगीत आनंद ने कहा कि पौष पूर्णिमा के दिन नदियों की पूजा से मनोकामनाएं पूर्ण होती है, ऐसा मैने भी सुना है। डी. आनन्द ने अपने भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। शिवचंद्र शर्मा ने बेहतरीन नाल वादन करके सबका मन मोह लिया। गायक राजा कुमार ने भोजपुरी भजन प्रस्तुत किया। निर्देशक अनिल बाबा पाठक, गायक मुरली शेखर श्रीवास्तव ,डीओपी रमन वर्मा, फैशन डिजाइनर रूपक कुमार, डिजाइनर तुषार कुमार ,नायिका निहारिका राज, नायिका रागिनी सोनी, समेत कई प्रतिभाशाली व्यक्तित्व फूलों की माला और अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किए गए। लेट्स इंपायर बिहार के संस्थापक आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । होटल पूर्वा के प्रबंध निदेशक चंदन जायसवाल द्वारा महाप्रसाद का इंतजाम किया गया वही वशिष्ठ डेरी उद्योग नेपाल के सौजन्य से आगत अतिथि गण अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किए गए। इस मौके पर राजेश शर्मा, अनमोल कुमार,अभिनेता मंटू मनरंग, मेकअप मैन रोशन श्रीवास्तव, अभिनेता अनुभव राज, पप्पू कुमार, बलिस्टर कुमार, एडिटर स्वरांजलि सरगम , हिरमति देवी, मधु देवी, रवि कुमार, गायक राजा कुमार, राजकुमार , फरीदा खातून,चंदन कुमार, मनोज कुमार,सुजीत, एवम् अक्षय कुमार की भूमिका सराहनीय रही। संचालन डी. आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर श्रीवास्तव ने किया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर में भी भक्तों की उपस्थिति बनी रही। सर्द तेज हवाओं में भी नारायणी गंडकी माता की जय, गंगा मैया की जय, वाल्मीकि धाम की जय, आदि स्वर गुंजायमान होते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें