हजारीबाग चेंबर ने डॉ हीरालाल साहा के निधन पर गहरा शोक
हजारीबाग शहर के जाने-माने लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक,समाजसेवी साहित्यकार, बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉक्टर हीरालाल साहा के अचानक निधन पर हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉक्टर साहा के निधन से हजारीबाग ने एक कर्मठ चिकित्सक एवं जनहित के मुद्दे उठाने वाले एक जननायक को खो दिया है।
डॉक्टर हीरालाल साहा के निधन पर हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र लाल, अध्यक्ष राजकुमार जैन टोंगिया, सचिव विजय केसरी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि डॉक्टर साहा हजारीबाग के एक लोकप्रिय चिकित्सक के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए थे । वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व दोनों बेमिसाल था। उन्होंने व्यवसायियों की हितों की रक्षा के लिए हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी । वे हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक उपाध्यक्ष रहे थे । वे लगातार हजारीबाग चेंबर की बैठकों में भाग लिया करते थे। व्यवसायियों की हितों की रक्षा के लिए सदैव कदम से कदम मिलाकर चलते थे । वे एक कर्मठ समाजसेवी थे। वे व्यवसायिक मुद्दों पर लगातार अपनी बातों को रखा करते थे । वे जिले की बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार मुखर होकर अपनी बातों को रखा करते थे। स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर उनके विचार सदैव लोगों को अपनी और आकृष्ट करता रहेगा।उनके निधन से हजारीबाग वासियों ने एक कर्मठ समाजसेवी को खो दिया है।
हस्ताक्षर,
विजय केसरी,
(सचिव)
हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
बाडम बाजार, गोला रोड, हजारीबाग - 825 301,
मोबाइल नंबर :-92347 99550.
दिनांक : 13.01.23.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें