रोड रेज मामले में काट रहे हैं सजा पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 26 जनवरी को जेल से रिहा हो सकते हैं। रोड रेज मामले में सिद्धू पिछले छह महीने से पटियाला सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सिद्धू ने ध्यान Vऔर योग की मदद से जेल में 34 किलो वजन कम किया है।
दरअसल, अच्छे बर्ताव की वजह से रिहाई के लिए मांगी गई नामों की सूची में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल है। बता दें कि 1988 के रोड रेज मामले में सिद्धू एक साल की सजा काट रहे हैं।
सिद्धू के सहयोगी और पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के अनुसार, सिद्धू जेल में रोजाना कम से कम चार घंटे ध्यान करते हैं। साथ ही दो घंटे योग और व्यायाम, जबकि दो से चार घंटे पढ़ाई करते हैं और चार घंटे ही सोते हैं।
पूर्व विधायक ने किया ये दावा
पटियाला जेल में पिछले शुक्रवार को चीमा ने 45 मिनट तक सिद्धू से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जब सिद्धू साहब अपनी सजा पूरी करके बाहर आएंगे तो आप उन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे।
पूर्व विधायक ने कहा कि सिद्धू बिल्कुल वैसे ही दिखते हैं जैसे एक क्रिकेटर के रूप में अपने सुनहरे दिनों में दिखते थे। उन्होंने 34 किलो वजन कम किया है।
पूर्व विधायक ने कहा, "वह वास्तव में अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मुझे बताया कि उनका लिवर, जो उन्हें दिक्कत देता था, अब बेहतर है।" चीमा ने आगे कहा, "सिद्धू नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर और एम्बोलिज्म से पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने उन्हें विशेष आहार की सलाह दी जिसमें नारियल पानी, कैमोमाइल चाय, बादाम का दूध और मेंहदी की चाय शामिल है।
👉 *मानसिकता न्यूज़*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें