गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

शादी समारोह में चोरी करने वाला गिरोह



शादी समारोह से जेवरात-नगदी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड, 4 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार*


मुजफ्फरनगर 



मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड किया है जो अक्सर शादी समारोह और पार्टियो मे मेहमान बनकर वहां से मौका देखकर गहनो आदि पर हाथ साफ करने के बाद रफूचक्कर हो जाते थे।पुलिस ने 04 दिन पूर्व नगर के होटल रेडियंट मे हुई चोरी का खुलासा करते हुए गिरोह की चार महिलाओ समेत 05 शातिरो को पकडने मे सफलता हासिल करते हुए नगर के रेडियंट होटल मे चोरी हुए समान को बरामद किया है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना नई मण्डी क्षेत्र में स्थित होटल रेडिएन्ट भोपा रोड में सगाई समारोह के दौरान 02 अज्ञात महिलाओ ने वर पक्ष की और से दुल्हन के लिए लाये गये सोने व चांदी के जेवरात व नगदी से भरा हाथ का एक पर्स 26 नवंबर को चोरी कर लिया गया था। बताया कि उक्त मामले में रुपक कुमार वर्मा पुत्र ईश्वरदयाल वर्मा निवासी 72/303 अग्रसेन बिहार थाना नई मण्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि घटना के खुलासे और बदमाशों की धरपकड़ और माल बरामदगी के लिए उन्होंने 2 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया था। जिसके तहत पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर थाना नई मण्डी पर गठित दोनों टीमों के कठिन परिश्रम व सर्विलांस टीम की मदद से सांसी (भातु)जाति के गैंग को ए टू जेड रोड सूजडु की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह संगीन किस्म का गिरोह है जोकि मूलतः मध्य प्रदेश के राजगढ जिले के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि अरेस्ट किये गए गिरोह में 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में चोरी हुए बैग में एक पीली धातु का हार, एक सफेद धातु का नारियल कँवर व 12000 रुपये नगद थे । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जिसमें 04 अभियुक्ता व 01अभियुक्त शामिल है। थाना नई मण्डी पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया गया तथा चोरी किये 01 हार पीली धातु, 01 नारियल कवर सफेद धातु व 12000 रु0 नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 673/2022 धारा 380/34/411भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर व 06 कंगन पीली धातु, 02 हार पीली धातु, 02 जोडी कान के झुमके पीली धातु, 01 माथे का टीका पीली धातु, 01 नाक की नथ पीली धातु, 01 हाथ की अंगुठी तीन छल्ले वाली पीली धातु, 03 जोडी कान के टोपस लटकन वाले पीली धातु, 02 जोडी कान की बाली पीली धातु, 01 बाली नाक की पीली धातु, 02 मोती नाक के पीली धातु, 01 जोडी हाथ के फूल सफेद धातु व 01 लाख 32 हजार 30 रुपये नगद बरामद किये गये। बताया कि दबोचे गए गैंग के सदस्यों में संगीता पत्नी एस कुमार निवासी ग्राम गुलखेडी, हीना पत्नी प्रकाश निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा, शबाना पत्नी ब्रजेश निवासी ग्राम गुलखेडी और रंजना पुत्री बीरु निवासी कडिया तथा एस कुमार पुत्र धर्म सिहं निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ, मध्यप्रदेश शामिल हैं।एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में जानकारी दी कि वे लोग बडे-बडे शहरों में बडे-बडे होटल और मैरिज होम को निशाना बनाते हैं। वे देखते है कि कहां पर अच्छे पैसे वाले और रहीस लोगों की शादी है। वहां पर वे उनके पहनावे के अनुसार अच्छे-अच्छे कपडे पहनते है व मेकअप करते हैं तथा उनसे घुल मिल जाते हैं। साथ ही दुल्हन की माता व दुल्हे के पिता व मेहमानों को निशाना बनाते हैं। उनके पास बैठकर खाते-पीते है और मौका पाकर उनका बैग या पर्स जिसमें रुपये या कीमती जेवरात होते हैंए को चोरी कर वहां से बाहर निकलकर कोई भी साधन पकड़कर अपने अन्य साथियों के पास जोकि होटल के आस.पास ही कुछ दूरी पर अपनी गाडी में खडे़ होकर हमारा इंतजार कर रहे होते हैं। उनके पास जाकर तुरन्त उस स्थान या जिले को छोड देते हैं। बताया कि तब वे लोग वहां से करीब 100 या 200 किमी दूर अन्य शहर की तरफ दूसरी घटना करने के लिए चले जाते हैं। एसएसपी विनीत जायसवाल ने बदमाशों को दबोचकर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने बदमाशों को दबोचकर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया है।


 👉 *मानसिकता न्यूज़*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें