टीएमयू को मिला अब हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट अवार्ड
ब्रेनफीड मैगज़ीन द्वारा आयोजित ब्रेनफीड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने प्राप्त किया अवार्ड
ख़ास बातें
कुलाधिपति, जीवीसी और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बोले, टीएमयू के लिए गर्व के क्षण
आउटकम बेस्ड और हॉलिस्टिक एजुकेशन देने के लिए यूनिवर्सिटी प्रतिबद्धः वीसी
नैक से ए ग्रेड और यूजीसी से 12 बी स्टेटस है टीएमयू
कौशल और करियर की सफलता को बढ़ाने वाले प्रोग्राम्स के लिए मिला अवार्ड
उत्कृष्ट कार्यों के लिए यूनिवर्सिटी और वीसी की झोली में अब तक दो दर्जन से अधिक अवार्ड
2022 जाते - जाते तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मुकुट में एक और डायमंड जड़ गया है। यूनिवर्सिटी की झोली खुशियों से लबरेज़ है। एक और अवार्ड यूनिवर्सिटी की झोली में आ गया है। ब्रेनफीड मैगज़ीन की ओर से हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव में एचीविंग एक्सीलेंस इन प्रोवाइडिंग स्किल बेस्ड एजुकेशन प्रोग्राम्स टू फोस्टर एकेडमिक एंड करियर सक्सेस फोर स्टुडेंट्स के लिए टीएमयू को हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट अवार्ड 2022-23 से सम्मानित किया गया है। टीएमयू की ओर से कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने ब्रेनवंडर्स के फाउंडर श्री मनीष नायडू के हाथों से यह अवार्ड प्राप्त किया। इस समारोह में देश की विभिन्न यूनिवर्सिटीज के वीसी, डायरेक्टर्स और डीन्स की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। दूसरी ओर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन यह अवार्ड स्टुडेंट्स, अभिभावकों और अनुभवी फैकल्टीज़ को समर्पित करते हुए वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को हार्दिक बधाई दी। कुलाधिपति ने उम्मीद जताई, डायनेमिक वीसी लीडरशिप में यूनिवर्सिटी नित नई बुलंदी छुएगी।
कॉन्क्लेव में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ख़ास उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, टीएमयू आउटकम बेस्ड और हॉलिस्टिक एजुकेशन देने के संग-संग छात्र-छात्राओं को वैश्विक स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्ल्ड क्लास एजुकेशन, देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों में पसंदीदा प्लेसमेंट, इंडस्ट्रियल विजिट, गेस्ट लेक्चर्स आदि मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसी शिक्षा देते हैं, जो छात्र का सर्वांगीण डवलपमेंट करके हाई लेवल थिंकिंग विकसित कर सके। सॉफ्ट स्किल्स के संग - संग साइकोमोटर स्किल्स का भी विकास हो सके। हम स्टुडेंट्स को इंडस्ट्री और सोसायटी के अनुरूप तैयार करते हैं।
उल्लेखनीय है, यूनिवर्सिटी पहले भी अनेकानेक उपलब्ध्यिां प्राप्त कर चुकी है। यूनिवर्सिटी को नैक की ओर से ए ग्रेड मिला है। यूजीसी से 12 बी का स्टेटस प्राप्त है। टॉप 50 लीडर्स इन हायर एजुकेशन, बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आउटकम बेस्ट एजुकेशन इंपलीमेंटेशन इन इंडिया अवार्ड यूनिवर्सिटी को मिल चुका है। इसके अतिरिक्त मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इन्नोवेशन सेल की ओर से टीएमयू को आईआईसी में सर्वोच्च स्टार रेटिंग भी मिली है।
कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर को आईसीएआर एक्रीडिएशन कर चुकी है। प्रो. सिंह को व्यक्तिगत रूप से 2020 में टॉप 20 एमिनेंट वीसी ऑफ इंडिया, एग्जाम्प्लीरी लीडर्स इन एजुकेशन, 2022 में इंडियाज मोस्ट प्रोमिसिंग वीसी, वीसी ऑफ द ईयर अवार्ड-2022 भी मिल चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें