बुधवार, 7 दिसंबर 2022

साइबर ठगों का जलवा


पुलिस के जागरूक अभियान के बावजूद भी साइबर ठग लालची लोगों के साथ साथ भोले भाले लोगों को भी बना रहे अपनी ठगी का शिकार*


*1.90 लाख रुपये की ठगी*

 

सहारनपुर। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक व्यक्ति का कहना है कि उसका एटीएम बदलकर खाते से एक लाख 90 हजार रुपये निकाले गए। खास बात यह है कि अलग-अलग तारीखों में खाते से पैसों की निकासी हुई। 

पीड़ित ने एसपी सिटी को प्रार्थनापत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। थाना मंडी क्षेत्र के खाता खेड़ी निवासी अब्दुला पुत्र जमील का कहना है कि उनका एटीएम घर में ही रखा था। उन्होंने किसी को अपना पासवर्ड भी नहीं बताया। इसके बावजूद भी उसके बैंक खाते से एक लाख 90 हजार रुपये निकाले गए। 

आठ नवंबर को उसके पास 10-10 हजार रुपये के चार मैसेज आए। मैसेज में बताया गया कि उसके खाते से रकम निकाली गई है। पीड़ित उसी समय बैंक में गया, यहां पर शिकायत दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें