देव में 251 कलश के संग निकलेगी भगवान सूर्य की भव्य रथ यात्रा
251 कलश यात्रा के साथ निकलेगी भगवान सूर्य की रथ यात्रा
आज दिनांक 29.12.2021 को देव दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में देव पर्यटन विकास केन्द्र की एक बैठक समाज सेवी नंदलाल जी की अध्यक्षता में संपन्न हूई।
बैठक में यह सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली सूर्य रथ यात्रा को इस बार भी धुम धाम से मनाया जायगा।
देव पर्यटन विकास केन्द्र के अध्यक्ष श्री उदय सिंह ने बताया की कोविड को देखते हुए इस बार रथ यात्रा को कोविड नियमॊ के अनुसार ही मनाया जाना उचित होगा,ताकी आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
साथ ही रथ यात्रा में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।
बैठक में सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि भास्कर देव के जन्मदिन(अचला सप्तमी) के शुभ अवसर पर दिनांक 31 जनवरी 2022 से 06.फ़रवरी 2022 तक श्री मद्भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन सु श्री अनुराधा जी "सरस्वती"के द्वारा होगा।
सात फ़रवरी .2022 को सूर्य रथ यात्रा,प्रसाद वितरण और शाम को श्री रुद्र महाकाल ग्रुप के द्वारा राधा कृष्ण की झाँकी प्रस्तुत की जायगी।
दिनांक 08.02.2022 को भंडारा हवन और विसर्जन का कार्य होगा।
बैठक में देव पर्यटन विकास केन्द्र के अध्यक्ष श्री उदय सिंह,सचिव विशाल सिंह,उप सचिव पुरुषोतम पाठक,उपाध्यक्ष पवन कुमार पांडेय,उप सचिव शंभु प्रजापत कोषाध्यक्ष रणधिर चँद्रवंशी,कोषाध्यक्ष शशी मालाकार,राजेश कश्यप,राम प्रताप आदि शामिल थें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें