सोमवार, 6 दिसंबर 2021

भीमराव अंबेडकर

 आज भीमराव अंबेडकर की 66वीं पुण्य तिथि है...


जब 14 अगस्त, 1931 को अंबेडकर की गांधी से मुलाकात हुई तो  गांधी ने उनसे कहा, में अछूतों के समस्यायों के बारे में तब से सोच रहा हूं जब से आप पैदा भी नहीं हुए थे. मुझे ताज्जुब है कि इसके बावजूद आप मुझे उनका हितैषी  नहीं मानते. अंबेडकर ने गांधी को जवाब दिया कि अगर आप अछूतों के ख़ैरख्वाह होते तो आपने कांग्रेस का सदस्य होने के लिए खादी पहनने की शर्त की बजाय अस्पृश्यता निवारण को पहली शर्त बनाया होता.आपने कभी भी किसी भी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पार्टी से निष्कासित नहीं किया जो मंदिरों में अछूतों के प्रवेश का विरोध करते हुए देखा गया हो.

 S.R. Darapuri

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें