गुरुवार, 27 जनवरी 2022

राहुल रवेल / रेहान फ़ज़ल

 राहुल रवैल भारत के जानेमाने फ़िल्म निर्देशक हैं. उन्हें कई फ़िल्मों में राज कपूर के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम करने का मौक़ा मिला. हाल ही में उन्होंने राज कपूर पर एक दिलचस्प किताब लिखी है- 'राज कपूर: द मास्टर एट वर्क'. इसमें उन्होंने राज कपूर के जीवन पर कुछ यादों का जिक्र किया है.


बॉबी' की शूटिंग के दौरान राज कपूर कश्मीर में कुछ शॉट ले रहे थे. जब वो सेना की एक चौकी से गुज़रे तो उनके रास्ते में एक बैरीकेड लगा था. वहां तैनात सैनिकों ने उनसे कहा कि इससे आगे जाने की इजाज़त नहीं है. तो राज साहब ने कहा कि तुम अपने कमांडर को बुलाओ और उनसे कहो कि राज कपूर आए हैं.


कमांडर ने आकर न सिर्फ़ राज कपूर का अभिवादन किया, बल्कि उनके लिए दो जीपों की व्यवस्था की ताकि उनकी टीम को भारत-पाकिस्तान सीमा तक ले जाया सके.


राहुल रवैल बताते हैं, "जब हम सीमा पर पहुंचे तो सारे जवान हमारा इंतज़ार कर रहे थे, क्योंकि उन्हें पहले ही वायरलेस से बता दिया गया था कि राज कपूर वहां आ रहे हैं. उन लोगों ने हमारे लिए पकौड़ों और समोसों का इंतज़ाम किया था. आधे घंटे बाद जब हम वापस चलने के लिए तैयार हुए तो उन्होंने हमसे कहा, 'सर थोड़ी देर और रुक जाइए. हमने पाकिस्तानी सैनिकों को रेडियो पर बता दिया है कि राज कपूर यहां तशरीफ़ लाए हैं. वो आपसे मिलने यहां आ रहे हैं.' थोड़ी देर बाद हमने देखा कि पाकिस्तानी सैनिकों से भरी दो जीपें वहां पहुंची. वो हमारे लिए जलेबियां और मिठाइयां लाए थे. हम ये देखकर बहुत भावुक हो गए कि पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भी राज कपूर उतने ही लोकप्रिय थे."


साभार रेहान फ़ज़ल जी बीबीसी संवाददाता

 के आलेख से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें