शनिवार, 8 जनवरी 2022

कोरोना से बिहार में तीसरी लहर की पहली मौत

कोरोना की तीसरी लहर फैलने के बाद मुजफ्फरपुर में संक्रमण से पहली मौत शनिवार* को हो गई। मृतक सकरा के शहदुलापुर पिपरी गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार ने की है।


कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत पर सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमित मरीज हृदय रोगी था। उसके हार्ट के दोनों वॉल्व खराब हो गए थे। हार्ट का इलाज कराने के लिए वह निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। अस्पताल में ही जांच के दौरान संक्रमित पाया गया था। मरीज का दाह संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गय

: *राजधानी पटना में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ता* जा रहा है, जिसे देखते हुए राजद के प्रदेश कार्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर राजद कार्यालय को बंद किया गया है। अभी तक पार्टी का कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन बाहर से आए कुछ लोगों की जब जांच कराई गई तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसलिए राजद प्रदेश कार्यालय को तत्काल बंद कर दिया गया है।



तीसरी लहर से चिंता




राजद प्रवक्ता के अनुसार तीसरी लहर को देखते हुए पार्टी कार्यालय को बंद किया गया है। हालांकि अगर किसी कार्यक्रम या बैठक की आवश्यकता होगी तो उसे दो चार लोगों की उपस्थिति में पूरा किया जा सकता है। 


गौरतलब है कि इसके पूर्व कोरोना संक्रमण के खतरे और कुछ कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद पटना स्थित जदयू कार्यालय को भी बंद कर दिया गया था। बाद में दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय को भी बंद कर दिया गया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार विधानसभा को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यह फैसला लिया। विधानसभा में पिछले 72 घंटे में 25 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसी कारण विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने 16 जनवरी तक विधानसभा को बंद करने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें