सोमवार, 31 जनवरी 2022

मध्य बिहार में अभी ठंड और बारिश का दौर

 *औरंगाबाद  मे 4 एवं 5 फरवरी को बारिश होने की है  संभावना*


कुमार सूरज 


कड़ाके की ठण्ड से जूझ रहे औरंगाबाद जिला मे एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है । *4 से 5 फरवरी को मध्यम बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है ।*  

*कनकनी बढ़ाने वाली पछुआ हवा की थमी रफ्तार*  औरंगाबाद जिला में पछुआ हवा के तेज बहाव 10 से 12 किलोमीटर प्रति घण्टा के रफतार से था । जिसके कारण कनकनी बढ़ गई थी । अभी हवा के बहाव में कमी आते ही इसके बहाव से आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना बन रही है ।  पछुआ हवा की रफ्तार में कमी आने एवं न्यूनतम तापमान में बृद्धि होने से औरंगाबाद में ठण्ड से राहत मिलने की संभावना है ।


*सलाह*


किसानों को सलाह दी जा रही है कि अपने खेतों में हल्की भी नमी है तो सिंचाई के लिए इंतज़ार करें 

मौसम खराब होने पर घर मे या सुरक्षित जगह पर रहे और बारिश होते समय बाहर न निकले 

पशुओं को भी सुरक्षित जगह पर रखे एवं उन्हें भी बारिश में भीगने न दे ।


पशुओं को ठण्ड  से बचाने के लिए गौशाला के उचित प्रबंधन करने एवं पशुओं के पीने का पानी ठंडा न हो ताजे पानी का प्रबन्ध करे । पशुओं को सूखे जगह पर एवं जुट के बोर से ढक कर रखना चाहिए l  


डॉ अनूप कुमार चौबे,

कृषि मौसम वैज्ञानिक,

कृषि विज्ञान केन्द्र,

सिरिस, औरंगाबाद

बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें