बुधवार, 2 नवंबर 2022

युवा अधूरे नहीं, पूरे दिल से खेलें : चांसलर

 


तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में टीएमयू इंटर स्कूल चैंपियनशिप का आगाज़, टी10 में gg फर्स्ट डे नॉक आउट के हुए एक दर्जन मुकाबले



तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में क्रिकेट के दो मैदान खिलाड़ियों के जोश,जुनून और जज्बे के साक्षी बने। चार दिनी टी10 के मुकाबलों में कुल 16 टीम्स अपनी किस्मत आजमा रही हैं। टीएमयू इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप की ओपनिंग में बतौर चीफ गेस्ट चांसलर श्री सुरेश जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह,रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री अवनीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर सभी मेहमानों का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।


तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से कहा, वे जिस कार्य को भी करें,पूरे दिल से करें। आधे - अधूरे मन से न करें। पूरे मन से किया कार्य हमें हमेशा याद रहता है। कुलाधिपति श्री जैन टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में बोल रहे थे। चैंपियनशिप में शिरकत करने आए युवा खिलाड़ियों से रूबरू होकर बोले, वे अंडर 19 में पहुंचने के लिए कोई कोर कसर न छोड़ें। वीसी प्रो. रघुवीर सिंह बोले,स्पोर्ट्स के लिए सेहत बेहद जरूरी है। हर युवा को स्वस्थ रहने के लिए एक्टिविटी में भाग लेना अनिवार्य है। ख़ासकर किसी स्पोर्ट्समैन के लिए दक्षता की खातिर लगातार अभ्यास करना जरूरी है। इस मौके पर सभी कोचों को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मेजबान कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.मनु मिश्रा समेत सभी फैकल्टीज़ भी मौजूद रही।



टीएमयू  इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के टी10 के फर्स्ट मैच में नॉक आउट मुकाबले में बिलारी के एसबीएस और मुरादाबाद के आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल की टीमें भिड़ीं, जिसमें एसबीएस की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुक़ाबिल टीम को 133 रन का लक्ष्य दिया। आल राउंडर समीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 65 रन जुटाए। समीर मैन ऑफ द मैच रहे,जबकि मुरादाबाद की आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम 54 रन ही बना पाई। पहले दिन एक दर्जन टीमों ने अपनी किस्मत आजमाई।


 

दूसरा मैच एडम एंड इव्स स्कूल, मुरादाबाद और हावर्ड कॉन्वेंट स्कूल, कांठ के बीच खेला गया, जिसमें एडम एंड इव्स के कप्तान मो. उवैश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 10 ओवर में 122 रन का बड़ा लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया, जिसमें एडम इव्स के निजाम अहमद ने अपनी शानदार बैटिंग का नजारा दिखाते हुए 37 रन की नाबाद पारी खेली।122 रन का पीछा करने उतरी हावर्ड की टीम मात्र 10 ओवर में 81 रन ही बना पाई। खिज़र अहमद मैन ऑफ द मैच रहे। खिज़र की बोलिंग का जादू भी सर चढ़कर बोला। 01 ओवर में 01 रन देकर 03 विकेट झटके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें