सोमवार, 12 सितंबर 2022

हिन्दी के अमर सेवकों की याद में हिन्दी दिवस पर शानदार आयोजन

 

हिन्दी दिवस के अवसर पर कई हस्तियों की स्मृति ताजा होंगी-

अकेला News


हिन्दी दिवस के अवसर पर 

कई पुण्य आत्माओं की स्मृतियाँ ताजा होंगी: अकेला


14 सितंबर को हिन्दी दिवस समारोह में


सम्मान समारोह सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 


औरंगाबाद,12 सितंबर। हिन्दी दिवस के अवसर औरंगाबाद जिले की कई दिवंगत आत्माओं की पुण्य स्मृतियों की याद को ताजा किया जायेगा एवं उनके नाम पर वर्तमान की कई हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

     आयोजक अरविन्द अकेला ने बताया कि 14 सितंबर को औरंगाबाद के कर्मा रोड के श्रीचित्रगुप्त सभागार में आयोजित होने वाले हिन्दी दिवस समारोह में सम्मान समारोह के अंतर्गत सात हस्तियों मृणालिनी अखौरी,शिवनारायण सिंह,प्रोफेसर जितेन्द्र नारायण सिंह,मुश्ताक अहमद मुश्ताक,सतीश कुमार सिंह,स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता एवं स्वर्गीय प्रोफेसर तारकेश्वर प्रसाद सिंह को क्रमश: कला,शिक्षा,

अध्यात्म,गंगा यमुनी संस्कृति,सामाजिक,पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया जायेगा। श्री अकेला ने बताया कि औरंगाबाद जिले की दिवंगत स्मृतियों डॉक्टर ललिता प्रसाद,डॉक्टर जनार्दन प्रसाद,डॉक्टर शंकर दयाल सिंह,प्रोफेसर एस.पी.राय राय,प्रदीप रौशन,लाला शंभूनाथ एवं नौलाख सिंह को कौन भूला सकता है एवं उनके योगदान को कैसे भूलाया जा सकता है।   

      कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री अकेला ने बताया कि कवि सम्मेलन में शंकर कैमूरी( सासाराम),सिपाही पाण्डेय मनमौजी (भभुआ),नेहा इलाहाबादी(नई दिल्ली),मृणालिनी अखौरी (राँची) एवं सिद्धेश्वर(पटना) की गरिमामय उपस्थिति साहित्य प्रेमियों को रास आयेगी।

      श्री अकेला ने बताया कि उपरोक्त हिन्दी दिवस समारोह हिन्दी दैनिक सोनवर्षा वाणी के सहयोग से आयोजित हो रहा है

       श्री अकेला ने बताया कि "सोशल मीडिया में हिन्दी की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित बिचार गोष्ठी में सदर बिधायक आनंद शंकर सिंह,कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। बरिष्ठ पत्रकार श्रीराम अम्बष्ठ,

कमल किशोर श्रीवास्तव,सनोज पाण्डेय, ज्योतिषविद शिवनारायण सिंह,सुरेंद्र कुमार मिश्र,रामानुज पाण्डेय, वरीय शिक्षक उदय कुमार सिंह एवं श्रीराम राय सहित गणमान्य के विचारों को सुनने का अवसर मिलेगा।

           ----0----
    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें