शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

गांधारी के श्राप का असर

 इतिहास गवाह है द्वापर युग से लेकर आज तक अफगानिस्तान की भूमि पर कभी शांति नहीं रही और इसका कारण गांधारी का श्राप है 


गांधारी ने दो श्राप दिए थे


 एक श्राप उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को दिया था कि जिस तरह से मेरे कुल का नाश हुआ उसी तरह से तुम्हारे कुल का विनाश हो जाएगा और सच में संपूर्ण यदुकुल का नाश हो गया और द्वारिका नगरी ही समुंदर में डूब गई 


दूसरा श्राप उन्होंने अपने भाई गांधार नरेश शकुनी को दिया था तुमने अपने स्वार्थ के लिए मेरे खानदान में लड़ाई करवा कर मेरे सौ पुत्रों का विनाश करवाया मैं तुझे श्राप देती हूं तेरे राज्य में कभी भी शांति नहीं रहेगी 


और यह सच्चाई है कभी भी अफगानिस्तान में शांति नहीं रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें