अदरी नदी सफाई अभियान
*पुनीत सागर अभियान के तहत राम लखन सिंह यादव कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने किया अदरी नदी किनारे साफ सफाई।*
नदी की साफ सफाई के लिए 3/13 काॅय बिहार बटालियन एनसीसी राम लखन सिंह यादव कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने अभियान चलाया, यह अभियान प्रति माह में चलाया जाता है। पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने अदरी नदी की साफ सफाई के लिए मंगलवार को अभियान चलाते हुए नदी किनारे साफ सफाई की।
कैडेट्स ने इस मौके पर कई पेंटिंग, कविता एवं स्लोगन के साथ साथ लोगों को साफ सफाई के जागरूक किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट विवेक कुमार एवं संचालन रवि रंजन त्रिपाठी ने किया, उन्होंने अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया। नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा यह देखकर बहुत ही खुशी हुई कि एनसीसी के कैडेट्स पुनीत सागर अभियान के तहत साफ सफाई अभियान चलाते हुए पूरे जिले में लोगों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं नदी एवं तालाबों के किनारे साफ-सफाई अभियान चला रहे हैं, इस अभियान के तहत लोगों में जागरूकता फैल रही है, जिससे जल्द ही अपने शहर को कचरा मुक्त बना कर एक नए जिले का निर्माण करेंगे। साथ ही साथ कहा कि कचड़े को जलाए नहीं बल्कि उसे उर्वरक खाद एवं जैविक खाद बनाने के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर 13 बिहार बटालियन एनसीसी के सुबेदार मेजर बिराज टोप्पो ने संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को उपयोग में नहीं लाएं क्योंकि प्लास्टिक से बनी वस्तु वातावरण के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी है। रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव दीपक कुमार ने यह आश्वासन दिया कि अभी एनसीसी के साथ और भी कई टीम मिलकर आगे से इस अभियान में भाग लेगी और एक संगठित टीम के द्वारा पूरे औरंगाबाद जिला को साफ सुथरा बनाया जाएगा। वही एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विवेक कुमार ने कैडेट्स को बताया कि कचड़ो को तीन भागों में बांट कर अलग-अलग उठाना है, जिसमें की एक में सूखा कचरा होगा और एक में गीला कचरा होगा तो वही एक में हेजार्ड कचरा होगा, इसके बाद सूखे कचरे को उपयोग में लाने के लिए रीसायकल करने के लिए कारखाने में भेजा गया वहीं गीले कचरे को नगर परिषद के वाहन द्वारा कचरे में फेकने को भेजा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉo विजय रजक का भी अहम भूमिका रहा।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेड क्रॉस सोसायटी सचिव दीपक कुमार, सुबेदार मेजर बिराज टोप्पो, सुबेदार सत्येन्द्र पांडेय, सूबेदार मिके प्रसाद, सीoएचoएमo बसंत लामा, रवि रंजन त्रिपाठी, आर्यन कुमार, एसoयूoओo विशाल कुमार, यूoओo विवेक, सत्रुंजय, अनुप्रिया कैडेट विवेक, सुमन कुमार, अंशु कुमार सिंह, गोल्डी, सुगंधा, शिवम, अमन, अंशु,प्रेम प्रभात, अभिनव, संजना, पंकज, पवन, सोनू, अभिषेक, अनुष्का, प्रियंका, कृतिका, काजल, खुशी, सत्यरूपा, सहित अन्य शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें