गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

औलाद पाने का कारोबार ( धंधा )


प्रस्तुति/ उदय किशन
 
 
'निःसंतान हों, तो मिलें…'
बच्चा पैदा करने में अक्षम लाखों दंपति ऐसे विज्ञापनों से खिंचे चले जाते हैं. पर क्या है सच्चाई बच्चा पैदा करने के नए इलाजों की? और कितना बड़ा है ये उद्योग? बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य की विशेष रिपोर्ट.
माँ बनने की चाहत रखने वाली वे महिलाएं जिनके शरीर में अंडे नहीं बनते, अब पैसे देकर किसी और महिला के अंडे ख़रीद सकती हैं. लेकिन इस प्रक्रिया में अंडों का दान करने वाली महिला की जान तक जा सकती है.
एक समय था जब भारत दुनियाभर में सरोगेसी के लिए लोकप्रिय हो गया था. पर अब अंतरराष्ट्रीय मांग घट गई है. सरोगेट मां को अब मध्यम वर्गीय दंपति और गावों में रहने वाले किसान ढूंढ रहे हैं. विशेष रिपोर्ट.
आईवीएफ़ के ज़रिए अब अधेड़ उम्र की महिलाएं भी बच्चे पैदा कर रही हैं. पर कैसा होता है 70 साल की उम्र में मां बनने का अनुभव? बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य हरियाणा में मिलीं ऐसी ही महिलाओं से.

ब्लॉग

  • मिलिए उन औरतों से, जिन्होंने घर की दहलीज़ लांघी, समाज के बंधन तोड़े और अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाई.

बीबीसी विशेष

  • भारत में आम तौर पर शादीशुदा महिलाओं से माँ बनने की उम्मीद की जाती है. मगर उनका क्या जो माँ बनना ही नहीं चाहतीं? ऐसा विकल्प तलाश करती कुछ औरतों की कहानी.

सेवाएँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें