ये बीबीसी ऐकेडमी के 'कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज़्म' की पत्रकारिता पाठशाला है. बीबीसी में पत्रकारों के प्रशिक्षण और उनके विकास पर काफ़ी ध्यान दिया जाता है, ताकि उसके पत्रकारों के पास वे हुनर हों जिनसे सतत बदलते मीडिया जगत में उनकी उपयोगिता बनी रहे. ये वेबसाइट बीबीसी ऐकेडमी और बीबीसी हिन्दी सेवा के सहयोग से तैयार की गई है.

कौशल

पत्रकारिता एक हुनर है जिसमें पारंगत होने के लिए कुछ बुनियादी बातों की समझ ज़रूरी है.

भाषा

चाहे प्रसारण हो या प्रकाशन, भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए. भाषा किस माध्यम के लिए प्रयोग होनी है ये ध्यान रखना बहुत ज़रूरी…

संपादकीय मूल्य

बीबीसी की पत्रकारिता में एकरूपता और उसकी विश्वसनीयता बनी रहे इसके लिए संस्थान ने कुछ संपादकीय नियम तय कर रखा है.

संवेदनशीलता के बिना कैसी पत्रकारिता?

पत्रकारिता में संवेदनशीलता बहुत ज़रूरी है. पत्रकारों को सचेत रहना चाहिए कि उनके काम से किसी व्यक्ति, वर्ग, समुदाय, संगठन…

वक़्त के साथ बदलती है भाषा

भाषा हमेशा स्थायी नहीं रहती, वो वक़्त की ज़रूरतों के हिसाब से बदलती रहती है, इस बदलाव के साथ संघर्ष करने की जगह उसे समझने…

भाषा बदलती रहती है

समय के बदलाव के साथ भाषा में भी बदलाव आते हैं. कई नए शब्द आते हैं तो कई शब्दों का चलन कम होता जाता है.