- 14 नवंबर 2014
दुनिया में कई देशों से बादशाहत ख़त्म हुई. मुग़ल सम्राट आए और चले गए. अंग्रेज़ों को भी गए हुए दशकों बीत गए.
लेकिन दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम की 400 साल से भी पुरानी इमामत आज भी एक ही खानदान के हाथ में है.सऊदी अरब और दूसरे इस्लामी देशों में भी अनुवांशिक इमामत की मिसाल नहीं मिलती.
हैरानी की बात है कि ये परंपरा सदियों पुरानी परंपरा दिल्ली की जामा मस्जिद में आज भी जारी है.
जामा मस्जिद की निगरानी करने वाले दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड ने इसके ख़िलाफ़ कई बार आवाज़ उठाई, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
जामा मस्जिद की इमामत पर टकराव क्यों
वक़्फ़ ने साल 2000 में ख़ुद अहमद बुखारी की नियुक्ति के दौरान आपत्ति जताई थी. लेकिन मामला आज भी वहीं का वहीं है.
बेटे की ताजपोशी
अहमद बुखारी ने अपने बेटे की 'ताजपोशी' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दावत नहीं दी है जिससे एक अलग विवाद खड़ा हो गया है.लेकिन इससे भी बड़ा प्रश्न ये है कि क्या उन्हें इस नियुक्ति का अधिकार है?
मुग़ल शहनशाह शाहजहाँ ने मस्जिद बनवाने के बाद बुखारा (अब ये उज़्बेकिस्तान में है) के बादशाह से दिल्ली की मस्जिद की इमामत के लिए एक ज्ञानी इमाम को भेजने की सिफारिश की थी.
बुखारा के शाह ने सैयद अब्दुल ग़फ़ूर शाह बुखारी को दिल्ली भेजा जिनका संबंध सीधे पैग़म्बर मुहम्मद के परिवार से बताया गया. उनकी नियुक्ति 24 जुलाई 1656 को हुई.
शाही इमाम
शाहजहाँ ने उन्हें शाही इमाम का ख़िताब दिया. इमामत एक ही परिवार में रही और ये सिलसिला आज तक नहीं टूटा है. अहमद बुखारी पहले इमाम के परिवार के ही हैं.इसमें कोई शक नहीं कि जामा मस्जिद के इमामों ने सियासत में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. वो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के करीब रहे हैं.
सिकुड़ती सल्तनत
मुग़ल बादशाह शाह आलम की सल्तनत सिकुड़ जाने पर एक शायर ने कहा था 'हुकूमत-ए-शाह आलम, अज दिल्ली ता पालम।' कुछ ऐसा ही हाल शाही इमाम अहमद बुखारी का भी लगता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें