शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

गोकुल सेना करेगी उमा भारती का घेराव






अधुरी पड़ी उत्तर कोयल नहर परियोजना को पुरा कराने को लेकर औरंगाबाद के गोकुल सेना के सदस्यों द्वारा केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती का घेराव की तैयारी पुरे जोर शोर के साथ की जा रही है । इसको लेकर सदस्येां ने एक रणनीति भी तैयार की है । बताया जाता है कि लगभग 40 वर्ष पुर्व शुरू हुई उत्तर कोयल नहर परियोजना आज तक अपुर्ण अवस्था में पड़ी हुई है जिससे बिहार एवं झारखंड के कई जिलो की लगभग 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है । गौरतलब है कि झारखंड के कुटकु डेम में फाटक नहीं लगने के कारण यह परियोजना पुरी नहीं हो पायी है जिासके चलते किसानों के खेत असिंचिंत रह जा रहे हैं । सेना के सदस्यों के द्वारा कुटकु डेम से एक पदयात्रा निकाली जायेगी जो तकरीबन एक माह तक चलेगी और इस दौरान किसानों को जागरूक करते हुये आगामी 30 जनवरी को नई दिल्ली में हजारों की संख्या में किसानों के द्वारा उमा भारती के आवास का घेराव किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें