गुरुवार, 27 नवंबर 2014

सूखते जा रहे हमारे तालाब




Close



नियाग्रा जल प्रपात के निकट एक पोखर

मध्य यूरोप का एक पोखर

उदयपुर में एक छोटा सा कृत्रिम तालाब, जो कि जल महल के निकट बना है।

एक औपचारिक रॉक गार्डन जिसमें सरोवर और झरना है।
तालाब या पोखर ऐसे जल-भरे गड्ढे को कहते हैं जो झील छोटा हो, हालांकि झील और तालाब के आकारों में अंतर बताने के लिये कोई औपचारिक मापदंड नहीं है। इनका मोटा-मोटा नाप लगभग २ हेक्टेयर से ८ हेक्टेयर तक का होता है। संयुक्त राजशाही में चैरिटी पॉण्ड कन्ज़र्वेशन नामक संस्था के की परिभाषा के अनुसार 'तालाब एक कृत्रिम या प्राकृतिक जलाशय है जिसका सतही माप १ वर्ग मी. और २ हेक्टेयर के बीच हो और जिसमें वर्ष में कम से कम चार माह जल भरा रहे।[1]

दीर्घा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें