सूरज: *
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी* ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार दुनिया के सबसे लंबे राजमार्ग, यानी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग का निर्माण कर रही है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए, गडकरी ने कहा, "एक्सप्रेसवे 1,380 किमी लंबा होगा और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) तक जाएगा, लेकिन अब, हम इसे नरीमन पॉइंट तक ले जाने की भी योजना बना रहे हैं।"
उनके अनुसार, यह परियोजना मार्च 2022 तक पूरी हो जाएगी और भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा।
इस दौरान गडकरी ने कहा कि पहले ट्रक से मुंबई और दिल्ली के बीच की दूरी को तय करने में करीब 48 घंटे और कार से 24-26 घंटे लगते थे। लेकिन अब, दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को ट्रक से 18-20 घंटे और कार से केवल 12-13 घंटे लगेंगे।
उन्होंने कहा, "यह राजमार्ग राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासी जिलों से होकर गुजर रहा है। इससे इन क्षेत्रों का विकास होगा। लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।''
एक्सप्रेसवे दिल्ली के शहरी केंद्रों को कॉरिडोर के दिल्ली-फरीदाबाद-सोहना खंड के साथ-साथ जेवर हवाई अड्डे और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट को मुंबई में एक स्पर के माध्यम से जोड़ेगा।ll
2
*हुंडई मोटर ग्रुप की लग्जरी व्हीकल डिविजन Genesis Motor (जेनेसिस मोटर)* ने एक बड़ा ऐलान किया है। जेनेसिस ने स्मार्ट कारों के लिए एक नई टेक्नोलॉजी की घोषणा की है, जो स्मार्टफोन्स के Face ID फीचर की तरह काम करेगी। इसे फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है, जो चेहरा पहचानकर गाड़ी का दरवाजा खोल देगी, वह भी बिना चाबी के। जेनेसिस का कहना है कि नई तकनीक से ग्राहकों को अपनी गाड़ी पर्सनलाइज करने में मदद मिलेगी, जिससे बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सकेगा। जेनेसिस ने कहा है कि नई तकनीक का इस्तेमाल अपकमिंग मॉडल GV60 में देखने को मिल सकता है।
फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए ड्राइवर की पहचान होने के बाद ड्राइवर की सीट, स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), साइड मिरर और इंफोटेनमेंट की सेटिंग्स ऑटोमैटिकली एडजस्ट हो जाएगी। इस तकनीक में नियर इन्फ्रा-रेड (NIR) कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, जो अंधेरे में भी पहचान कर पता लगा सकेगा कि चेहरा सिस्टम में पहले से रजिस्टर है या नहीं। टेक्नोलॉजी की खास बात होगी कि ड्राइवर को हर समय अपने साथ चाबी नहीं रखनी होगी।
अगर कोई कार में स्मार्ट चाबी छोड़ देता है, तो भी फेस आईडी तकनीक का उपयोग करके व्हीकल को लॉक किया जा सकता है। जेनेसिस का कहना है कि फेस कनेक्ट सिस्टम हर व्हीकल के लिए अधिकतम दो चेहरे स्टोर कर सकेगा। कंपनी की मानें तो रजिस्टर्ड चेहरों का डेटा एन्क्रिप्टेड होगा, जो सुरक्षित रूप से व्हीकल में स्टोर रहेगा। ड्राइवर चाहें तो कभी भी अपनी डीटेल्स को डिलीट कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करके नए प्रोफाइल को रजिस्टर कर सकते हैं।
3
: *ताबड़तोड़ रेड का सामना कर रहे अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ने* वाली हैं। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और उनसे जुड़े परिसरों पर दो दिनों की छापेमारी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार को कहा कि सोनू सूद के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आयकर विभाग ने कहा कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के अलावा, अब तक सोनू सूद और उनके सहयोगियों द्वारा 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। बता दें कि आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ कथित कर चोरी मामले में शुक्रवार को मुंबई, नागपुर और जयपुर में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान कर चोरी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत मिले हैं। सीबीडीटी ने कहा कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए। आयकर विभाग ने मुंबई में सोनू सूद के विभिन्न परिसरों के साथ-साथ लखनऊ स्थित ग्रुप रियल एस्टेट समूह में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। दो दिनों में मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम में कुल 28 परिसरों की तलाशी ली गई।
सीबीडीटी ने कहा कि अब तक की जांच में 20 ऐसी प्रविष्टियों के उपयोग का पता चला है, जिनके प्रदाताओं ने फर्जी आवास प्रविष्टियां देने की शपथ ली है। उन्होंने नकद के बदले चेक जारी करना स्वीकार किया है। ऐसे कई उदाहरण हैं जहां, पेशेवर प्राप्तियों को कर चोरी के उद्देश्य से अकाउंट में ऋण के रूप में छिपाया गया है। यह भी पता चला है कि इन फर्जी ऋणों का इस्तेमाल निवेश करने और संपत्ति हासिल करने के लिए किया गया है।
आईटी विभाग ने अभिनेता सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन में विदेशी धन के लेन देन में कानून का उल्लंघन पाया है। सीबीडीटी ने कहा कि फाउंडेशन ने 1 अप्रैल, 2021 से अब तक 18.94 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा किया है, जिसमें से उन्होंने विभिन्न राहत कार्यों के लिए करीब 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि शेष 17 करोड़ रुपये बैंक में फाउंडेशन के बैंक अकाउंट में बगैर इस्तेमाल के पाए गए हैं। सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा कि ऐसा देखा गया है कि चैरिटी फाउंडेशन ने क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर (विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम) एफसीआरए नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपये की राशि भी जुटाई है।
4
*बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर टीकाकरण के महाअभियान* का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार ने देश में सर्वाधिक लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है।
17 सितंबर को 30 लाख 67 हजार 918 लोगों को टीका लगाकर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। देश में बिहार प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से बधाई दी।
वहीं कर्नाटक और यूपी टीकाकरण में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बिहार में टीकाकरण के लिए 14,500 टीका केंद्र बनाए गए थे। पूर्वी चंपारण 22 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाकर पहले स्थान पर रहा। इससे पहले मंगलवार को 22.5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था। खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर देर रात ट्वीट किया था।
5
*पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा* देने से साफ हो गया है कि कांग्रेस में सोनिया गांधी कि नहीं चल रही है और पार्टी पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी का दबदबा है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कैप्टन सिंह के साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का समर्थन था जबकि राहुल और प्रियंका पूरी तरह से सिद्धू के साथ रहे। उन्हीं के इशारे पर सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान भी सौंपी गई थी।
इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज केरल में कहा कि कांग्रेस में अब नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए। उनका कहना था कि यदि गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाना है तो इस दिशा में तत्काल कदम उठाया जाना चाहिए। थरूर ने कहा कि खुद सोनिया गांधी पद से इस्तीफा देना चाहती हैं। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी नेता चाहते हैं कि पार्टी अध्यक्ष बदल जाने चाहिए, लेकिन उनके खिलाफ पार्टी में कोई बोल नहीं पाता है। सब उनका सम्मान करते हैं लेकिन अब जो राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं उन्हें देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व में अब बदलाव ज़रूरी है।
पंजाब में नया मुख्यमंत्री कौन होगा कांग्रेस विधायक दल ने यह जिम्मा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा दिया है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान देना और लंबे समय तक सिद्धू-अमरिंदर के बीच चले अंतरकलह की बुनियाद में कांग्रेस आलाकमान की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। उनका यह भी कहना है कि प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी शुरू से ही सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपने के पक्ष में रहे हैं।
6
*आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का शुरुआती मुकाबला दो ऐसी टीमों* के बीच खेला जाएगा, जिन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं। एक तरफ है रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस, जिसके नाम सर्वाधिक पांच बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। वहीं दूसरी तरफ है वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स। दुबई में होने वाले इस मैच में सीएसके को तीन बार आईपीएल खिताब जिताने वाले धोनी के धुरंधर मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले फेज में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे।
चेन्नई को तब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक मई को खेले गए हाई-स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 218 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की छह चौकों और आठ छक्कों की बदौलत 34 गेंदों पर 87 रन की आतिशी पारी की बदौलत 219 रन बना कर हारता हुआ मैच जीत लिया था। उस मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी तो दमदार रही थी, लेकिन उसकी गेंदबाजी धराशायी हो गई थी। इससे सबक लेते हुए चेन्नई के गेंदबाज कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों पर हावी होना चाहेंगे।
[9/18, 21:16] S सूरज: *प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान* और उनके परिजनों के नाम पर अर्जित 68 लाख की संपत्ति को अंतरिम रूप से जब्त कर लिया है। प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की गई। जब्त की गई संपत्ति में बक्सर के डुमरांव और उत्तर प्रदेश के बलिया में स्थित 11 प्लॉट शामिल हैं। इसके अलावा गाड़ियां और बैंक में जमा रुपए जब्त किए गए हैं।
ददन पहलवान, उनकी पत्नी उषा देवी और बेटे करतार सिंह के नाम पर अर्जित की गई जमीन, गाड़ियां और बैंक बैलेंस को ईडी ने जब्त किया है। इसमें पत्नी के नाम पर डुमरांव में खरीदे गए सात प्लॉट और बेटे के नाम पर बलिया व डुमरांव में लिया गया चार प्लॉट शामिल है। इसकी कीमत 19.26 लाख रुपए है। इसके अलावा ददन सिंह के नाम पर 27,88,189 रुपए में खरीदी गई दो स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट और मार्शल जीप को भी जब्त करने का आदेश दिया गया है। पत्नी के नाम पर एक चारपहिया और बेटे के नाम पर दो चारपहिया गाड़ियां भी इसमें शामिल हैं। ददन पहलवान और उनकी पत्नी के संयुक्त खाते में जमा 21903 रुपए को भी जब्त कर लिया गया है।
7
*नालंदा से बड़ी दुखद खबर है जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 बच्चे नदी में डूब* गए। इनमें से तीन की मौत हो गयी। डूबने वालों में 4 लड़कियां और एक लड़का था। स्थानीय लोगों ने लड़के और एक लड़की को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि तीन लड़कियों की मौत हो गई। प्रशासन की मदद से तीनों लड़कियों के शव को निकाल लिया गया है। घटना परवलपुर थाना के लक्ष्मी बीघा गांव की है। इस घटना से गांव में मातम छा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि करमा पूजा के प्रतिमा और अन्य सामग्री को तालाब में विसर्जित करने के लिए गांव की ब्यूटी कुमारी, रिंकी कुमारी सिमरन कुमारी अंशु कुमारी और विरमानी कुमार निकले थे। सभी बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच बताई जा रही है। सभी बच्चे गांव के तालाब पर पहुंचे। विसर्जन करने के दौरान पैर फिसलने से सभी बच्चे डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने विरमानी कुमार और अंशु कुमारी को तत्काल बाहर निकाल लिया। जबकि ब्यूटी रिंकी और सिमरन संभवत गहरे पानी में चले गए। घटना की सूचना पर तालाब किनारे में भीड़ लग गई। स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया और प्रशासन को भी सूचना दी गई। कई घंटों की तलाश के बाद तीनों बच्चियों को निकाला गया लेकिन वे तब तक दम तोड़ चुकी थी। परवलपुर पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा राशि देने की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि शुक्रवार को भी बांका जिले में कर्मा पूजा का विसर्जन करने के दौरान ही 3 बच्चियों की डूबकर मौत हो गयी थी।
सूरज यादव
औरंगाबाद
/ 180921
✌🏼👌👍
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें