सोमवार, 20 सितंबर 2021

www यानी क्या?

 ▪️◼️◾🔳⚫🔳◾◼️▪️

📒📕📗📘📙📘📗📕📒

🎊आज का सामान्य ज्ञान🎊*


*🎛️"WWE के इतिहास का एकमात्र रेसलर जो लगातार 15 साल तक नहीं हारा"🎛️*


डब्लूडब्लूई एक ऐसा खेल है जिसमे कई दिग्गज रेसलर ने बड़े रिकॉर्ड कायम किये है. आज आपको डब्लूडब्लूई के ऐसे रेसलर के बारें में बतायेंगे जिन्होंने रिंग में लगातार जीत दर्ज करने रिकॉर्ड बनाया है.


*3.🚨 अंडरटेकर👉🏻*

रिंग में द डैड मैन के नाम मशहूर अंडरटेकर ने डब्लूडब्लूई में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये है. लेकिन इन्होने सबसे अधिक लोकप्रियता आपनी रेसलमेनिया की लगातार जीत से पायी है. अंडरटेकर ने लगातार 21 बार डब्लूडब्लूई रेसल मेनिया का खिताब जीता है. आज तक इस रिकॉर्ड की कोई अन्य रेसलर बराबरी नही कर पाया है.


*2.🚨 गोmल्ड बर्ग👉🏻*

इनका असली नाम विलियम स्कॉट बिल गोल्डबर्ग है. इन्हें डब्लूसीडब्लू औरडब्लूडब्लूई में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. गोल्डबर्ग के नाम लगातार 173 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है. गोल्ड बर्ग ने 1997 से 2000 तक लगातार 173 मैच बिना गवाए खेलें है.


*1.🚨 आंद्रे द जायंट👉🏻*

डब्लूडब्लूएफ के दिग्गज रेसलर आंद्रे द जायंट ने अपने रेसलिंग कैरियर की शुरुआत 1973 की और लगातर 1987 तक वे बिना मैच गवाए खेलें. डब्लूडब्लूएफ में आंद्रे द जायंट एकमात्र ऐसे रेसलर रहें है जिन्होंने 15 साल तक एक भी मैच नही गवाया.


🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺

🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें