बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

विवाह का ना होना



विवाह का ना होना अपने आप में एक बहुत बड़ी समस्या है . चाहे यह किसी लड़की के मामले में हो या किसी लड़के के मामले में . मानसिक समस्या उतनी ही होती है विशेष कर लड़कियों के मामले में यह समस्या माता – पिता को भी बहुत अधिक संतप्त करती है . आइये देखते हैं कौन से ग्रह और उनकी कैसी स्थितियां व्यक्ति को विवाहित नहीं होने देती या बहुत प्रयासों के बाद ही विवाह होना संभावित हो पाता है –


यदि शुक्र एवं चन्द्रमा किसी कुंडली में क्रमशः मंगल व् शनि द्वारा दृष्ट हैं तो विवाह नहीं होगा.

यदि शुक्र, सप्तम भाव, नवम  भाव  अथवा पंचम  भाव में पाप ग्रह की युति में है तो विवाह नहीं होगा.

यदि लग्न भाव , पंचम भाव अथवा द्वादश भाव में पाप ग्रह हों और पंचम भाव में निर्बल चन्द्रमा हो तो जातक अविवाहित रहेगा.

यदि सप्तम भाव में कृष्ण पक्ष का चन्द्रमा , पाप ग्रह की युति में है और द्वादश भाव और लग्न भाव में भी पाप ग्रह हों तो जातक का विवाह नहीं होगा.

यदि कुंडली में चन्द्रमा और शुक्र से  छठे भाव में शनि अथवा मंगल या कोई अन्य पाप ग्रह हो तो जातक का विवाह नहीं होगा.

यदि कुंडली में सप्तमेश से  छठे भाव में शनि अथवा मंगल या कोई अन्य पाप ग्रह हो तो जातक का विवाह नहीं होगा

यदि शुक्र अथवा सप्तमेश , छठे अथवा आठवें  भाव में हो और उन पर पाप दृष्टि हो तो जातक का विवाह नहीं होगा.

यदि सप्तम भाव, सप्तमेश , द्वादश भाव , पीड़ित द्वादशेश  और विवाह कारक शुक्र यदि अपनी नीच राशि में या अस्तगत स्तिथि या पाप करतारी योग में हो तो जातक को विवाह सुख प्राप्त नहीं होता.

उपचार : 

उपरोक्त स्थितियों में वैदिक उपचार ही एक मात्र रास्ता शेष रह जाता है , सम्बंधित ग्रह की वैदिक शांति समय रहते करायें साथ ही विवाहोपरांत माँ कात्यायनी अनुष्ठान भी अवश्य करायें ताकि विवाह लम्बे समय तक चले .


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें