प्रस्तुति--- स्वामी शरण, सृष्टि शरण By khaskhabar, 21 Nov 2014
(21 Nov)
केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित कोडिन्ही गांव को जु़डवों के गांव के नाम
से जाना जाता है। यहां पर वर्तमान में करीब 350 जुडवां जोडे रहते है जिनमे
नवजात शिशु से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक शामिल है। विश्व स्तर पर हर 1000
बच्चों पर 4 जुडवां पैदा होते है, एशिया में तो यह औसत 4 से भी कम है।
लेकिन कोडिन्ही में हर 1000 बच्चों पर 45 बच्चे जुडवां पैदा होते है।
हालांकि यह औसत पुरे विश्व में दूसरे नंबर पर, लेकिन एशिया में पहले नंबर
पर आता है। विश्व में पहला नंबर नाइज़ीरिआ के इग्बो-ओरा को प्राप्त है जहां
यह औसत 145 है। कोडिन्ही गाँव एक मुस्लिम बहुल गांव है जिसकी आबादी करीब
2000 है।
इस गाँव में घर, स्कूल, बाजार हर जगह हमशक्ल नजर आते है। इस गांव में 2008
में 300 बच्चों पर 15 जुडवां बच्चे जन्मे थे जो की अब तक एक साल में जन्मे
सबसे अधिक जुडवां बच्चे है। अब इस गांव में 2 के बाद 3 बच्चे भी एक साथ
पैदा होने लगे है। ऎसे तीन केस विगत तीन सालो में हो चुके है।
विश्व स्तर पर हो चूका है चर्चित
अपनी इसी खूबी के चलते कोडिन्ही विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो चूका है। विश्व
के अधिकतर ब़डे मीडिया हाउस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें