आज 29 मार्च को मशहूर कोमेडियन मरहूम जगदीप के जन्मदिन पर सादर नमन के साथ उनकी फिल्मों में रफ़ी साहब के गाये सदाबहार नग़मों की सूची पेश है...
*रफ़ी-जगदीप के सदाबहार नग़मे*
*सँकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*
१)-
चल उड़ जा रे पँछी के अब ये देश हुआ बेगाना- *फ़िल्म-भाभी* *एकल*
२)-
चली चली रे पतंग मेरी चली रे- *फ़िल्म-भाभी* *साथ लता*
३)-
वो दूर जो नदियां बहती है,वहाँ इक अलबेली रहती है- *फ़िल्म-बरखा* *साथ लता*
४)-
पास बैठो तबियत तबियत बहल जाएगी,मौत भी आ रही हो तो टल जाएगी- *फ़िल्म-पुनर्मिलन* *एकल*
५)-
जाते जाते इक नज़र भर देख लो देख लो- *फ़िल्म-कव्वाली-की रात* *साथ शमशाद बेग़म*
६)-
इन प्यार की राहों में,तेरा ही सहारा है- *फ़िल्म-पुनर्मिलन* *साथ आशा*
७)-
सुर बदले कैसे देखो,किस्मत ने ली अंगड़ाई,हाथ मे आया हाथ पियाँ का,काहे को मेहँदी रचाई- *फ़िल्म-बरखा* *एकल*
८)-
हम पँछी एक डाल के एक डाल के, संग संग घूमे हो संग संग डोले- *फ़िल्म-हम पँछी एक डाल के* *एकल*
९)-
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है,मेरी जान- *फ़िल्म-बरखा* *एकल*
१०)-
छोड़ भी दे मंझधार में नाँव- *फ़िल्म-बरखा* *एकल*
११)-
हमे प्यार करने न देगा ज़माना,अगर हो सके,मुझे भूल जाना-
*फ़िल्म-प्यार की बाज़ी* *साथ गीतादत्त*
१२)-
प्यार किया है तो प्यार निभाना,छोड़ें ज़माना,तुम छोड़ न जाना- *फ़िल्म-प्यार की बाज़ी* *साथ सुमन कल्याणपुर*
१३)-
मेरे दिल मे आने वाले,मुझे प्यार सिखानेवाले- *फ़िल्म बाप बेटे*
१४)-
बोल बोल बोल माय लिटिल डोव, दिल मेरा पूछता है,whom do you लव- *फ़िल्म-बाप बेटे* *एकल*
१५)-
कहने वाले कुछ भी कह ले,जो दिल की बात है,कव्वाली की रात है,कव्वाली की रात- *कव्वाली की रात* *साथ आशा व मन्नाडे*
१६)-
वो चाँद सा चेहरा लिए,छत पर तेरा आना- *एकल*
१७)-
सोचने को लाख बातें सोचे ज़माना- *बाप बेटे* *एकल*
१८)-
मेरे दिल मे आनेवाले,मुझे प्यार सिखाने वाले- *बाप बेटे* *साथ आशा*
१९)-
दिल गया दिल का एतबार गया,जिंदगी भर का राज़दार गया- *साथ सुमन कल्याणपुर*
२०)-
रुपैय्या जहाँ है वहाँ है रूप,रूप जहाँ है वहाँ है रुपैय्या- *रूप रुपैय्या* *एकल*
*संतोष कुमार मस्के-के संकलन से*
---------------------///---------------------
भाग-2
*रफ़ी-जगदीप के सदाबहार नग़मे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*
२१)-
नैनो में कजरा माशा अल्ला,बालों में ग़जरा,सुभान अल्लाह- *नूरमहल* *एकल*
२२)-
छुन छुन करती आई चिड़िया,दाल का दाना लाई चिड़िया- *अब दिल्ली दूर नहीं* *एकल*
२३)-
कल मेरी तरह मुझको सलाम आप करोगे- *मेरे ग़रीब नवाज़* *एकल*
२४)-
या ख़ुदा,सोई क़िस्मत जगा दें- *मेरे ग़रीब नवाज़* *एकल*
२५)-
यारों मैं बड़ा परेशान,ना जान ना पहचान,एक लड़की जवान,मेरे पीछे करें हैरान- *रूप रुपैय्या* *एकल*
२६)-
देखी ज़माने की हमने ये रीत,करती है दुनिया,दौलत से प्रीत- *रूप रुपैय्या* *साथ आशा*
२७)-
ख़्वाजा निराले मेरे अजमेर वाले,शान न्यारी तुम्हारी,अजमेर वाले- *मेरे गरीब नवाज़* *एकल*
२८)-
मोहब्बत के धागे में कलियाँ पीरों कर,बनाई है हमने- *मेरे ग़रीब नवाज़* *साथ बलबीर व जानी बाबू कव्वाल*
२९)-
सजना सावन आया है,दिल उड़के चला है,बादल में- *बैंड मास्टर* *साथ लता*
३०)-
तेरी नज़र में मैं रहूँ,मेरी नजऱ में तू रहे,बोलो बोलो हो- *बैंड मास्टर* *साथ गीतादत्त*
३१)-
मेरे घर के दर-ओ-दीवार से आवाज़ आती है- *मेरे ग़रीब नवाज़* *एकल*
३२)-
छुपाकर मेरी आँखों को,वो पूछे कौन है जी तुम,मैं कैसे नाम लूँ उनका,जो दिल मे रहते है हरदम- *भाभी* *साथ लता*
३३)-
है बहोत दिनों की बात,था एक मजनूँ और एक लैला- *भाभी* *साथ बलबीर*
३४)-
अजब तेरी माया,तेरा भेद न खुल पाया- *पुनर्मिलन* *एकल*
३५)-
कली मुराद की पलभर में- *मेरे ग़रीब नवाज़* *एकल*
३६)-
हैल्लो हैल्लो,ले लो सलाम मेरा,यारों का यार हूँ मैं,पूछियो ना नाम मेरा- *बैंड मास्टर* *एकल*
३७)-
हक़ माँगते है अपने पसीने का- *बाप बेटे* *एकल*
३८)-
हुस्न वाले हुस्न का अंजाम देख,डूबते सूरज को ढलते शाम देख- *कव्वाली की रात* *साथ आशा*
३९)-
जाने–नज़र,चिलमन में अगर,हल्का सा ईशारा हो जाये- *कव्वाली की रात* *साथ मुबारक़ बेग़म*
४०)-
प्यार की हसरतें ख़ाक में मिल गयी,दो कदम चलके- *साथ आशा*
----- *संतोष कुमार मस्के-संकलन से* -----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें