आज 21 मार्च को मशहूर संगीतकार मरहूम इक़बाल कुरेशी साहब की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मधुर धुनों पर रफ़ी साहब के सर्वश्रेष्ठ
सदाबहार नग़मों की सूची पेश है...
*रफ़ी-इक़बाल कुरैशी के सर्वश्रेष्ठ नग़मे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*
*फ़िल्म-चा चा चा*
१)-
ख़ुशी जिसने खोजी वो धन ले के लौटा,हँसी जिसने खोजी वो तन लेके लौटा,मगर प्यार को खोजने गया जो,न तन लेके लौटा न धन लेके लौटा,
सुबहा न आयी,शाम न आयी,जिस दिन तेरी याद न आयी,याद न आई,आ जाओ,आ जाओ- *एकल*
२)-
वो हम न थे वो तुम न थे,वो रहगुज़र थी प्यार की- *एकल*
३)-
इक चमेली के मंडवे तले,दो बदन प्यार की आग में जल गए,इक चमेली के मंडवे तले- *साथ आशा*
४)-
इक लाली घर से चली,तन सँवार के,कजरा डाल के,अपने श्याम की कुंज गली- *एकल*
५)-
तुमसे मानो या ना मानो,मुझे तुमसे प्यार है- *साथ आशा*
-----//-----
*फ़िल्म-ये दिल किसको दूँ*
६)-
फिर आने लगा याद मुझे,प्यार का आलम,इक़रार का आलम- *साथ उषा खन्ना*
७)-
कितनी हसीं हो तुम,कितनी हसीं हो तुम,ये गेसू के साए,मेरी जिंदगी में छाए- *साथ आशा*
८)-
जब तक दुनिया रहेगी,रहेगा तेरा नाम मेरा नाम,लाख मिटाए मिट न सकेगा,तेरा नाम मेरा नाम- *साथ आशा*
९)-
मेरा दिल तुम पे आ गया,मेरे पहलूँ से दिल गया- *एकल*
१०)-
लोग कहते है तो सच ही कहते होंगे,ये दिल किसको दूँ- *एकल*
११)-
क्या हुआ इश्क़ का मैंने अगर इज़हार किया- *साथ आशा*
-----//-----
*फ़िल्म-लव इन शिमला*
१२)-
डीग डीग डीग,हसीनो की सवारी है,बड़ी तक़दीरवाली है,ये रिक्शा हमारी है- *साथ सुमन कल्याणपुर*
१३)-
दिल थाम चले हम आज किधर चले कोई देखे- *एकल*
१४)-
अलिफ़ जेब्रा,अली के अली पेसो, अजी बेजबरबा,बेजबरबे,बेपेसो- *साथ सुधा मल्होत्रा*
१५)-
गाल गुलाबी किसके है,नैन शराबी किसके है,बालों पे किसके रात बसे,देख के जिसको सुबह हँसे- *एकल*
१६)-
मुस्कुराते खेत बिन प्यासे तरसे- *साथ सुमन*
१७)-
किया है दिलरूबा प्यार भी कभी- *साथ आशा*
१८)-
ऐ बेबी,ए जी,इधर आओ,आ गया,घूम जाओ,घूम गया- *साथ आशा*
१९)-
यूँ जिंदगी के रास्ते,सँवारते चले गए,सँवारते चले गए- *एकल*
२०)-
लव का मतलब है प्यार,दिल का क़रार- *साथ आशा*
२१)-
हुस्न वाले वफ़ा नहीं करते,ये किसी का भला नहीं करते- *साथ शमशाद बेग़म*
-----//-----
*फ़िल्म-बनारसी ठग*
२२)-
आज मौसम की मस्ती में गाये पवन,सन सनन सन,हर तरफ़ है महक,हर तरफ़ है चहक- *साथ लता*
२३)-
अब मोहब्बत में जो पहेली थी,अब न रही- *एकल*
२४)-
दिलबर जब तेरा नाम लिया,हमने तो दिल थाम लिया- *साथ उषा मंगेशकर*
२५)-
सुन सुन मेरे भाई,ये रुपिया आना पाई,सब माया है पराई- *एकल*
----- *संतोष कुमार मस्के-संकलन से* -----
---------------------///---------------------
भाग-2
*रफ़ी-इक़बाल कुरैशी के सर्वश्रेष्ठ/ सदाबहार नग़मे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*
*फ़िल्म-क़व्वाली की रात*
२६)-
कहने वाले कुछ भी कह ले,जो दिल की बात है,कव्वाली की रात है,कव्वाली की रात- *साथ आशा व मन्नाडे*
२७)-
हुस्न वाले हुस्न का अँजाम देख,डूबते हुए सूरज को वक्त-ए-शाम देख- *साथ आशा*
२८)-
दिल गया,दिल का एतबार गया, जिंदगी भर का राज़दार गया- *साथ सुमन कल्याणपुर*
२९)-
ऐ जान-ए-नजऱ,चिलमन से अगर, हल्का सा इशारा हो जाये,पैग़ाम-ए- मोहब्बत मिल जाये,जीने का सहारा हो जाये- *साथ मुबारक़ बेग़म*
३०)-
प्यार की हसरतें ख़ाक में मिल गयी,दो कदम चलके,दो हमसफ़र जल गए,जिंदगी आग बनती है जिस मोड़ पर,दोनों उसी मोड़ पर जल गए- *साथ आशा*
३१)-
देख कर मेरी तरफ़,ख़ामोश हो जाना ज़रा,मैं फ़साना जब कहूँ,आँसू न भर लाना ज़रा- *साथ मुबारक़ बेग़म*
३२)-
आ मैं बताऊँ,तू है क्या,सिर्फ़ नज़र का है धोखा- *साथ आशा*
३३)-
जाते जाते इक नज़र भर देख लो,देख लो- *साथ शमशाद*
३४)-
वो चाँद सा चेहरा लिए,छत पर तेरा आना- *एकल*
-----//-----
*फ़िल्म-बिंदिया*
३५)-
मैं अपने आप से,घबरा गया हूँ,मुझे ऐ,जिंदगी दीवाना कर दे- *एकल*
३६)-
तने तंदाने भाई,ताने तंदाने,गोरे गोरे हाथ लगे,टोकरी उठाने- *साथ आशा*
३७)-
ख़्वाब में कहाँ मिलोगे,किसलिए जी?,दिल से दिल की होगी बातें, इसलिए जी- *साथ लता*
-----//-----
*फ़िल्म-दास्तान-ए-लैला मजनूँ*
३८)-
पुकारती है मोहब्बत,क़रीब आ जाओ- *साथ सुमन कल्याणपुर*
३९)-
आजा आजा आ भी जा,ऐ जाने-तमन्ना आ भी जा- *साथ सुमन*
४०)-
लौट के आ लौट के आ,छोड़ न जा वीराने में- *एकल*
४१)-
आजा,आजा रे जाने तमन्ना- *एकल*
४२)-
आया है तेरे दर पे सवाली- *एकल*
-----//-----
*फ़िल्म-पँचायत*
४३)-
हाल ये कर दिया ज़ालिम तेरे तड़पाने ने,आग दामन में लगा ली,तेरे दीवाने ने- *साथ गीतादत्त*
४४)-
मैं ये सोचकर उसके दर से उठा था- *एकल*
४५)-
मिलके बैठो,जोड़ो बंधन,किसी को हो जो कभी शिक़ायत,अपनी पँचायत कर लो- *एकल*
४६)-
छूनक छूनक,टूनक टूनक- *साथ गीतादत्त*
----//----
*फ़िल्म-ज़माना बदल गया*
४७)-
सोचो जी सोचो जी,ज़माना क्या कहता है- *साथ आशा*
४८)-
लाहौल वला,अजी माशा अल्लाह- *साथ आशा*
४९)-
एक चाय प्याली,एक चाय बनाने वाली- *एकल*
५०)-
उधर से तू आ,इधर से हम- *साथ आशा*
५१)-
नाच बदल दो रँग बदल दो- *साथ बलबीर*
-----//-----
*फ़िल्म-आलमआरा 1973*
५२)-
सुनो रमज़ान की दास्तान तो सुनो, रहमतों का बयान है बयान तो सुनो- *एकल*
५३)-
ऐ जी जी जी,सरकार,दो और दो, आँखे हुई चार,हो गया मुझको तुमसे प्यार,सुन लो प्यार की शर्तें चार,सब पूरी होगी,लाओ हाथ- *साथ चन्द्राणी मुख़र्जी*
-----//-----
५४)-
सज धज के समझाने आये,और हमे बहकाने आये- *नेक परवीन 1982* *एकल*
५५)-
बुम्बई पुरानी,कलकत्ता पुराना- *उमर क़ैद 1961* *साथ कमल बारोट*
----- *संतोष कुमार मस्के-संकलन से* -----
---------------------///---------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें