शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

सर्वाइकल कैंसर के 95 प्रतिशत मरीज गांव के गरीब लोग


*सर्वाइकल कैंसर के 95 प्रतिशत मरीज गांव के गरीब निवासी हैं, सरकार जल्द शुरू करेगी सस्ता टीकाकरण*


सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) यानी गर्भाशय कैंसर को लेकर एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर के 95 प्रतिशत मरीज गरीब और गांव के निवासी हैं. हाल ही में सामने आई स्टडी में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गर्भाशय कैंसर के अधिकतर यानी 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ऐसे हैं जिनकी आय एकदम कम और वह बिल्कुल गरीब तपके से आते हैं. ऐसे में सरकार योजना बना रही है कि सस्ती वैक्सीन की सुविधा लाई जाए जिसे गावों में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को वैक्सीन लग जाए. इस रिपोर्ट में यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि अगर महिलाओं और बच्चियों को समय पर वैक्सीन लग जाएगा तो उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है. 


21 देशों में इस रिसर्च में शामिल किया गया


कैंसर इतनी खतरनाक बीमारी होती है कि शुरू में इसका पता ही नहीं चलता है. अगर इसका पता समय रहते ही चल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. 21 एशियाई देशों में हुए रिसर्च की रिपोर्ट हाल ही में इंटरनैशनल जर्नल द लैंसेट में छपी है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक इस पूरी रिसर्च में एम्स के दिल्ली के कैंसर रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक शंकर इसका हिस्सा बने थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें