बुधवार, 9 अगस्त 2023

विदेश की खबरें


:खबर इंडिया


पाकिस्तान 


आज नेशनल असैंबली भंग करने की सिफारिश करेंगे शाहबाज:


टेन्योर से 3 दिन पहले ऐसा क्यों कर रहे हैं पाकिस्तान के PM; जानिए सियासी खेल*

पाकिस्तान की संसद (नेशनल असेंबली) पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से तीन दिन पहले ही भंग हो गई है। निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बुधवार देर रात मंजूर कर लिया। इससे वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया और अगले आम चुनाव का रास्ता साफ हो गया। अब पाकिस्तान में नई निर्वाचित सरकार के गठन तक कार्यवाहक सरकार सत्ता संभालेगी।



 

इक्वाडोर


चुनाव से पहले ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की सरेआम गोली मारकर हत्या, रैली में बम भी फेंका गया*

इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार शाम को राजधानी क्विटो शहर में एक रैली के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई।

दो सप्ताह से भी कम समय

59 वर्षीय पत्रकार विलाविसेंशियो 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के आठ उम्मीदवारों में से एक थे। चुनाव में दो सप्ताह से भी कम समय होने पर क्विटो में एक राजनीतिक रैली आयोजित की गई थी। इसी दौरान बंदूकधारियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

कई गोलियां मारीं

डिप्टी कमांडर जनरल मैनुअल इनिग्वेज ने बताया कि क्विटो के एक हाईस्कूल में आयोजित रैली से जब विलाविसेंशियो बाहर निकल रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनपर गोलीबारी कर दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। इसके अलावा, हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ।

हत्यारों को नहीं बख्शा जाएगा

अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने इस दौरान एक बम (ग्रेनेड) भी विलाविसेंशियो के लोगों की ओर फेंका। हालांकि, बम फटा नहीं। वहीं, राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने कहा कि किसी भी सूरत में हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें