आकाश में यूएफओ या पानी में कोई राक्षस, क्या आपने कभी ऐसी घटनाओं के बारे में सुना है? क्या आप इन पर विश्वास करते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे!!
राक्षस या
दानव जैसी चीज़ें हमने अकसर कहानियों में पढ़ी हैं लेकिन असल ज़िंदगी में
भी कोई विशाल प्राणी हमारे सामने आकर खड़ा हो सकता है ऐसा शायद ही सोचा
होगा। साल 1965 में एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में एक विशाल समुद्री जीव
को कैद किया। उस फोटोग्राफर के मुताबिक यह जीव क्वीन्सलैंड समुद्र में देखा
गया था और बाद में इसे टैडपोल मॉन्स्टर का नाम दिया गया।
वक्त के
जहाज पर सवार होकर किसी पुराने समय में चले जाना। क्या यह संभव है, शायद
नहीं। पर यह तस्वीर तो कुछ और ही कह रही है। कैनेडा में साल 1940 में हो
रहे गोल्ड ब्रिज के उद्घाटन में एक ऐसे शख्स को देखा गया जिसका पहनावा बाकी
मौजूद लोगों से काफी भिन्न व आधुनिक समय का था। शायद यह किसी टाइम मशीन पर
सवार होकर वहां आया था।
थाइलैंड
की मिकांग नदी काफी मशहूर है, पर क्यूं? रात के अंधेरे में यह नदी अपने
अंदर से आग के गोले उगलती है जिन्हें स्थानीय लोग ‘नागा फायर बॉल्स’ कहते
हैं। यह कोई कहानी नहीं बल्कि एक सच्ची घटना है।
अब आप
शायद विश्वास ना करें लेकिन यह तस्वीर लंदन के हैम्पटन कोर्ट पैलेस की है
जहां सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक भूत की तस्वीरें ली गईं। यह तस्वीर साल
2003 की है जब कैमरे में कोर्ट के दरवाज़े बिना किसी मदद से अचानक खुल गए।
बचपन में
हमने यूएफओ या एलियन से जुड़ी कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन शायद ही हकीकत
में ऐसी कोई चीज़ देखी है। पर साल 1950 में ओरेगन के मेकमिनविले शहर में
लोगों ने आकाश में एक अद्भुत वस्तु को देखा था। वैज्ञानिकों के अनुसार यह
एक यूएफओ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें