यहाँ के गांवों में बाप ही करता है बेटी के जिस्म का सौदा
Published by:
Published on: Sun, 26 Aug 2012 at 10:38 IST

इन विशेष गांवों में सिर्फ बेटियों से ही देह व्यापार कराया जाता है, वहीँ घर की बहूओं को सिर्फ खाना चौका बर्तन करना होता है। प्रदेश की बेड़िया जाति के पुरुष अपनी बेटियों को सब कुछ जानते हुए भी इस दलदल में धकेल देते हैं| वैसे तो देशभर में नट, बेड़िया, बछड़ा, कंजर और सांसी जाति वास करती हैं लेकिन सिर्फ मध्यप्रदेश के रायसेन, विदिशा, राजगढ़ जिले में इन जातियों के लोग खुलेआम देह-मंडी सजाते हैं। बेटियां वेश्यावृत्ति करती हैं|
ऐसा नहीं है कि सरकार इस ओर कुछ नहीं कर रही लेकिन यह लोग वर्षों से चली आ रही इस गंदी परपंरा को त्यागने को तैयार ही नहीं है। इस प्रथा का सबसे बुरा पहलू यही है कि एक बाप अपनी बेटी को जिस्मफरोशी करने के लिए प्रेरित करता है और उसे इसका कोई पछतावा भी नहीं होता| टीम पर्दाफाश यह निवेदन करती है कि आप इस प्रथा को जड़ से मिटाने के लिए सामने आये|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें