सनी लियोनी और तुषार का रोमांस
एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के बाद अब जल्द ही सनी लियोनी एकता के भाई तुषार कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी.
कनाडा के वयस्क फिल्म उद्योग से भारत के बॉलीवुड में जगह बनाने वाली सनी
लियोनी ने बॉलीवुड में फिल्म 'जिस्म 2' के साथ कदम रखा. इससे पहले वह
रिएल्टी टीवी शो बिग बॉस में दिखाई दी थीं. फिल्मों में कदम रखने के बाद
सनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
तुषार कपूर और सनी लियोनी को लेकर बनने जा रही इस फिल्म का नाम होगा 'मस्तीजादे'. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी करने वाले हैं. इससे पहले वह मस्ती, कांटे, हे बेबी और शूट आउट एट वडाला जैसी फिल्मों के डायलॉग लिख चुके हैं. इस फिल्म में सनी लियोनी मुख्य भूमिका निभाने जा रही है. चर्चा है फिल्म में तुषार के अलावा वीर दास भी होंगे.
इससे पहले तुषार कपूर ने सनी लियोनी के साथ शूट आउट एट वडाला के आयटम नंबर 'लैला' में काम किया था. मस्तीजादे का निर्माण प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले किया जा रहा है.
हाल में आई सनी लियोनी की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में उनके काम की सराहना हुई. साथ ही उनपर फिल्माया गया गीत बेबी डॉल काफी लोकप्रिय रहा. बिग बॉस के बाद फिल्मों के प्रस्ताव मिलने के साथ ही सनी ने कह दिया था कि वह इसके आगे पोर्न फिल्में नहीं करेंगी.
एसएफ/एएम (वार्ता)
तुषार कपूर और सनी लियोनी को लेकर बनने जा रही इस फिल्म का नाम होगा 'मस्तीजादे'. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी करने वाले हैं. इससे पहले वह मस्ती, कांटे, हे बेबी और शूट आउट एट वडाला जैसी फिल्मों के डायलॉग लिख चुके हैं. इस फिल्म में सनी लियोनी मुख्य भूमिका निभाने जा रही है. चर्चा है फिल्म में तुषार के अलावा वीर दास भी होंगे.
इससे पहले तुषार कपूर ने सनी लियोनी के साथ शूट आउट एट वडाला के आयटम नंबर 'लैला' में काम किया था. मस्तीजादे का निर्माण प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले किया जा रहा है.
हाल में आई सनी लियोनी की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में उनके काम की सराहना हुई. साथ ही उनपर फिल्माया गया गीत बेबी डॉल काफी लोकप्रिय रहा. बिग बॉस के बाद फिल्मों के प्रस्ताव मिलने के साथ ही सनी ने कह दिया था कि वह इसके आगे पोर्न फिल्में नहीं करेंगी.
एसएफ/एएम (वार्ता)
- तारीख 08.07.2014
- कीवर्ड सनी लियोनी, बॉलीवुड, तुषार कपूर, फिल्म, सिनेमा, एकता कपूर
- शेयर करें भेजें फेसबुक ट्विटर गूगल+ और जानकारी
- फीडबैक: हमें लिखें
- प्रिंट करें यह पेज प्रिंट करें
- पर्मालिंक http://dw.de/p/1CY99
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें