गुरुवार, 24 जुलाई 2014

पुलिस इन्स्पेक्टर का घर फूंका




प्रियदर्शी किशोर /धीरज पाण्डेय
,
औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित अम्बा थाना के मंझौली गाँव में नक्सलियों ने किया लैंड माइंस बिस्फोट , कटिहार के नगर थाना में तैनात इन्स्पेक्टर का घर उड़ाया , घर में मौजूद सारे सामनो में लगाईं आग , और ढिबरा थाना के थाने के बोर्ड पर चिपकाया पोस्टर , मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर साधा निशाना। मदनपुर में हुई गोलीकांड के कारण दिया घटना को अंजाम।
मदनपुर में हुई गोलीकांड का विरोध कर रहे नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का हथियार बंद दस्ता पचास की संख्या में अतिनक्सल प्रभावित अम्बा थाना के मंझौली गाँव पहुंचा और कटिहार जिले के नगर थाना में तैनात इन्स्पेकटर केदारनाथ सिंह के घर पहुंचकर उनके परिवार वालो को जबरन घर से बाहर निकाल कर घर मे लैंडमाइंस बिस्फोट कर घर को उड़ा दिया , घर को उड़ाने के बाद नक्सलियों ने घर में रखे , राशन , कपडा , बाइक और अन्य सामन में आग लगा दी। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही साथ नक्सलियों ने इंस्पेकटर के भतीजे को एक परचा भी दिया है जिसमे मदनपुर गोली काण्ड का विरोध करते हुए नक्सलियों ने इस कार्रवाई का जिम्मा लिया है तथा मदनपुर गोलीकांड के दोषी पुलिसकर्मियों को जनअदालत में फांसी देने की बात भी कही है। इतना ही नहीं नक्सलियों ढिबरा थाना के बोर्ड पर पोस्टर चिपककर बिहार के मुखिया जीतनराम मांझी और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को महादलितों का हत्यारा भी कहा है।
4 people reached

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें