मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

ई का हो रहा है 36गढ़ में रमण बाबू



तालाब तो हड़प कर गए ,गंदगी मामले में रायपुर टॉप टेन में है .. शर्म .. हैरत.. कोफ़्त ..धिक्कार बोध के बीच खबर आ चुकी है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश के सबसे गंदे शहरों में छठवें नंबर पर है। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी ''स्वच्छ सर्वेक्षण-2016'' की खबर तब आई है जब निवेशक सम्मलेन मुंबई में अमेरिकी और चीनी कम्पनियों तथा उद्योग समूहों ने प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश में रुचि दिखाई है।क्या दिखाइएगा उनको गंदगी का नजारा ? यह जरूर कहा जाएगा कि इसमें किसी एक संस्था या व्यक्ति को टारगेट नही किया जा सकता मगर जवाबदेही तो तय करनी ही होगी। कोई 200 तालाबों की मौजूदगी वाले शहर में अब बमुश्किल एक दर्जन तालाब बचे हैं एक कारण तो बिलकुल साफ़ है। शहरी निकायों में भाजपा की नहीं कांग्रेस की चलती है और राज्य में सरकार भाजपा की है। दोनों की राजनीति आए दिन बजबजाती रहती है जिसमे शहर पिस रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें