सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

गरीबों पर मेहबान, मिडिल क्लास पर मार (नजरे तान )



प्रस्तुति-  कृति शरण 

Total Shares

BUDGET 2016 LIVE: गरीबों पर मेहबान, मिडिल क्लास पर मंहगाई की मार
नई दिल्ली : वित्त मंत्री  अरुण जेटली  ने  बजट 2016-17 पेश  कर दिया हैं. ये बजट खास तौर पर ग्रामीण और गरीब लोगों के लिए बेहतर साबित हुआ है. मिडिल क्लास को इस बजट से ज्यादा कुछ नहीं मिल सका है. सर्विस टैक्स में .5 फिसदी का इजाफा होने से लगभग सभी चीजें मंहगी हुई हैं.  इस बजट में नए कर्मचारियों को लेकर सरकार ने तीन साल तक पीएफ दोने और ईपीएफ का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है जो मिडिल  क्लास के लिए फायदेमंद होगा. वहीं 5 लाख तक की निश्चित आय पर 3000 तक की छूट देने की बात कही गई है.
अमित शाह ने कहा, गांव के विकास में 228% की बढ़ोतरी होगी. इलाज के लिए मेडिकल बीमा एक बड़ा कदम
जानें क्या- क्या  ऐलान हुआ इस बजट में
# बीमापॉलिसी हुई मंहगी
# रेस्टोरेंट में खाना मंहगा, ब्यूटीपार्लर मंहगा, हवाई और रेल टिकट मंहगी
#हर तरह की सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी, सभी चीजें होगीं मंहगी. 14.5%  से बढ़ा कर 15 % तक सर्विस टैक्स किया गया.
#विकलांगों के उपकरण हुए मंहगे- वित्तमंत्री
service tax 2
#ब्रांडेड कपड़े हुए मंहगे
#सोने और हीरे  के गहने मंहगे- वित्तमंत्री
#गुटखा हुआ मंहगा, कोयला मंहगा- वित्तमंत्री
#सिगरेट मंहगा, सिगार मंहगा, बीड़ी सस्ती- वित्तमंत्री
# कारें हुईं मंहगी,  डीजल गाड़ी पर 1% और SUV पर 4% का टैक्स बढ़ा- वित्तमंत्री
#अमीरों पर बढ़ा टैक्स का बोझ, सरचार्ज 12 फीसदी से 15 फीसदी बढ़ा
#पहली बार घर खरीदने वालों को राहत, सर्विस टैक्स में मिलेगी छूट- वित्तमंत्री
#शेयरबाजार में 262 अंको की गिरावट
#टैक्स  स्लैब में कोई बदलाव नहीं-DD
#छोटे करदाताओं को राहत, 5 लाख तक की आय पर 3000  की छूट- वित्तमंत्री
#सांतवे वेतन आयोग के लिए बजट 2016 में प्रावधान- वित्तमंत्री
#डाकघरों में ATM सुविधा शुरु होगी-वित्तमंत्री
#कंपनी अधिनियम 2013 में बदलाव, 1 दिन में कंपनी खुलेगी-वित्तमंत्री
#शेयर बाजार में गिरावट, 122 अंक नीचे पहुंचा–वित्तमंत्री
# दुकानें भी मॉल की तरह रोज खुलेंगी, इससे रोजगार बढ़ेगा-वित्तमंत्री
#20 शिक्षण संस्थान विश्व स्तरीय बनेंगे-वित्तमंत्री
58
#10 हजार किलोमीटर का नया हाईवे बनेगा.  वित्तमंत्री
#EPF  का दायरा बढ़ाया जाएगा. – वित्तमंत्री
#तीन साल तक सरकार  कर्मचारियों को 8.33% देगी-वित्तमंत्री
#नए कर्मचारियों को पीएफ सरकार देगी.  अभी कर्मचारी और सरकार देते हैं हिस्सा. अब नए कर्मचारियों के लिए शुरु के तीन साल तक कर्मचारियों का हिस्सा सरकार देगी- वित्तमंत्री
38
#सस्ती दवा के लिए देश भर में 30,000 मेडिकल स्टोर खुलेंगे- वित्तमंत्री
#62 नए नवोद्य विद्यालय खोले जाएंगे- –वित्तमंत्री
# सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस की  व्यवस्था शुरु की जाएगी. –वित्तमंत्री
#महिलाओं के  नाम पर गैस कनेक्शन दिए जाएंगे, इससे महिलाओं का सश्क्तिकरण होगा.-वित्तमंत्री
# स्वच्छ भारत के लिए 9 हजार करोड़-वित्तमंत्री
jetly 9
# गरीबों के रसोई गैस के लिए 2,000 करोड़ की राशि तय की गई है–वित्तमंत्री
#2018 तक सभी गांव में बिजली-वित्तमंत्री
# मनरेगा के लिए 38,500 रुपये की राशि आवंटित की जा रही है जो अब तक की मनरेगा के लिए सबसे बड़ी राशि है.
#खेली के लिए 9 लाख करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी-वित्तमंत्री
#पीएम सड़क येजना में 19 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे-वित्तमंत्री
#कृषि मंडी कानून में बदलाव होगा.-वित्तमंत्री
#एक तिहाई जनता को स्वास्थ्य बीमा दी जाएगा–वित्तमंत्री
#BPL परिवारों के लिए रसोई गैस की व्यवस्था-वित्तमंत्री
#सिंचाई के लिए 20,000 करोड़ स्पेशल फंड –वित्तमंत्री
#किसानों के लिए 35,984 करोड़ रुपये किसानों के लिए आवंटित होगा.-  -वित्तमंत्री
#हम ग्रामीणोॆ की आय को 5 साल में दो गुना करेंगे- -वित्तमंत्री
# कमजोर वर्गों के लिए तीन स्कीम शुरु करेंगे- -वित्तमंत्री
# मंहगाई दर 5.4%  हो गई है–  -वित्तमंत्री
# हम आर्थिक सुधार की रफ्तार बनाए रहेंगे. -वित्तमंत्री
# हमें खराब अर्थव्यवस्था अपहार में मिला, दुनिया का आर्थिक बाजार बुरे दौर से गुजर रहा है. -वित्तमंत्री
# वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश कर रहे हैं, वित्तमंत्री अरुण जेटली तीसरी बार बजट पेश कर रहे है.-वित्तमंत्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें