गुरुवार, 4 अगस्त 2022

बैंकर्स जीतें ग्राहकों का भरोसाः कुलाधिपति

 



प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सीनियर मैनेजर मैडम वंदना भाटिया की फेयरवेल पार्टी, 32 बरसों की बेमिसाल सेवाएं




ख़ास बातें


बैंकिंग के साथ सोशल इंजीनियरिंग की स्किल भी गजब कीः एमएलसी डाॅ. व्यस्त

डाॅ. हरबंश बोले, नई पारी पहले से भी अधिक सफल, गरिमामयी और यशस्विनी हो 

डाॅ. विशेष गुप्ता बोले, मैडम वंदना भाटिया भविष्य में भी स्वस्थ और सजग रहिएगा

आने वाला वक्त आपकी अपेक्षाओं का साक्षी बनेः टीएमयू के रजिस्ट्रार डाॅ. आदित्य

स्टुडेंटस वेलफेयर डीन प्रो. एमपी सिंह ने दीं अगली पारी को लख-लख बधाइयां 

प्रो. मंजुला जैन ने मैडम भाटिया की 32 बरसों की बैंकिंग सेवाओं का किया स्मरण

प्रो. आरके द्विवेदी ने की मैडम भाटिया के उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना 




प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सीनियर मैनेजर मैडम वंदना भाटिया की 32 सालों की अनवरत सेवा को भरोसे का प्रतीक बताते हुए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने कहा, मैडम भाटिया की बैंकिंग सेवाएं अनुकरणीय हैं। वक्त की दरकार है, बैंकर्स को अपने ग्राहकों का विश्वास जीतना होगा। बैंकिंग सेक्टर को दुनिया की आर्थिक रीढ़ बताते हुए बोले, बड़े घोटालों के फेर में बैंकों के प्रति ग्राहकों का डर घर कर गया है। यह भय केवल बैंकों की उम्दा जनसेवा के जरिए ही समाप्त हो सकता है।

टीएमयू के कुलाधिपति श्री जैन ने बतौर मुख्य अतिथि मैडम भाटिया की फेयरवेल पार्टी में ये उद्गार व्यक्त किए। मोती महल होटल में हुए इस कार्यक्रम में टीएमयू के जीवीसी श्री मनीष जैन, एमएलसी डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त, शिक्षा एव कानूनविद डाॅ. हरबंश दीक्षित, जाने-माने समाजसेवी एवं शिक्षविद डाॅ. विशेष गुप्ता, टीएमयू के रजिस्ट्रार डाॅ. आदित्य शर्मा, स्टुडेंटस वेलफेयर के डीन प्रो. एमपी सिंह, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, कारोबारी श्री आकाश जैन, प्रो. श्याम सुंदर भाटिया के संग-संग दीगर परिजनों और मित्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रहीं।

इससे पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय, मुरादाबाद में मैडम वंदना भाटिया को औपचारिक विदाई दी गयी। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री जीएस रावत ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और बुके देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व बैंक की ओर से एक दर्जन से अधिक पुष्पगुच्छ दिए गए।




एमएलसी डाॅ. व्यस्त ने कहा, बैंकिंग के साथ सोशल इंजीनियरिंग की स्किल के चलते न केवल मैडम वंदना भाटिया ने खातेदारों को प्रभावित किया, बल्कि समाज के सभी पक्षों का भी अपने मधुर व्यवहार, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से दिल जीत लिया। शिक्षा एव कानूनविद डाॅ. हरबंश दीक्षित ने कामना व्यक्त की, आपकी नई पारी पहले से भी अधिक सफल, गरिमामयी और यशस्विनी हो। जाने-माने समाजसेवी एवं शिक्षविद डाॅ. विशेष गुप्ता ने अपने आशीर्वचन में कहा, आप स्वस्थ और सजग रहंे। आपकी दूसरी पारी समाज को समर्पित रहे।

टीएमयू के रजिस्ट्रार डाॅ. आदित्य शर्मा ने कहा, आप भविष्य में भी सेहतमंद और आनंदित रहिएगा। आने वाला वक्त आपकी अपेक्षाओं का साक्षी बने। स्टुडेंटस वेलफेयर के डीन प्रो. एमपी सिंह ने अगली पारी के लिए लख-लख बधाइयां दीं। एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन ने 32 साल और 07 महीनों की बैंकिंग सेवाओं का स्मरण करते हुए कामना की, आपकी अगली पारी भी अनुकरणीय हो। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने मैडम वंदना भाटिया के उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना की। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक विदाई समारोह में श्रीमती संयोगिता मुरादिया, श्रीमती नीरा बग्गा, सुश्री कनिका भाटिया के अलावा चीफ मैनेजर श्री वीरेन्द्र सिंह, मैडम सुनीता अग्रवाल, मैडम भारती भटनागर, मैडम शिखा रस्तौगी, मैडम रितु टंडन, श्री कौशलेन्द्र मिश्रा आदि की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

संचालन मैडम नीतू भदौरिया ने किया। दूसरे कार्यक्रम में श्री सुभाष यादव, श्री राजवीर सिंह, श्री योगेश कुमार साहनी, श्री संदीप वर्मा, श्री रजत मिगलानी आदि अपने-अपने परिजनों के संग मौजूूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें