प्रस्तुति - संत शरण / रीना शरण
ज़िन्दगी में 8 के पहाडे़ की बहुत अहमियत होती है। इसकी जानकारी सब लोगों को होना चाहिए है।
*इसे ज़रूर पढ़ें:*
8 x1=8....बचपन
8×2=16....जवानी की शुरुआत
8×3=24....शादी की उम्र
8×4=32.... बच्चों की ज़िम्मेदारी होना
8×5=40... खुशहाल परिवार
8×6=48.... सांसारिक ज़िम्मेदारी और स्वास्थ्य के बिगड़ने की शुरुआत
8×7=56...बुढ़ापे की शुरुआत, रिटायरमेंट की तैयारी और वसीयत लिख डालने का समय
8×8=64.... रिटायरमेंट के बाद कम से कम तनाव में रहने का प्रयास और सेहत का ख्याल रखना
8×9=72.... रोग और स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों से सामना, खुद को ज़्यादा से ज़्यादा खुश रखने का प्रयास
8×10=80... पिछले 80 सालों में जिन मित्रों और सहयोगियों और रिश्तेदारों ने आपका साथ दुख में भी नहीं छोड़ा, उनके साथ हंसी खुशी जीवन बिताना
कितना महत्वपूर्ण है 8 का पहाड़ा.... इसलिए हँसते रहो, हंसाते रहो, प्यार से रहो,परिवार और दोस्तों के संग रहो !
🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें