पंजाबी कौन है?
🙏 जी ध्यान से सुनिएगा...!
पंजाबी कौन हैं ?
जो केवल हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए 1947 में राजनीतिज्ञों के स्वार्थ की बलि चढ़कर अपना सर्वस्व छोड़कर पूर्वी पंजाब में विस्थापित हुआ। बिना किसी की दया एवं आरक्षण के अपनी मेहनत के बल पर पुन: स्थापित हुआ। वो पंजाबी है ‼️
जो आत्मनिर्भर भारत के सपने को सदा से पूरा कर रहा है। वो पंजाबी है ‼️
जिस व्यक्ति पर एट्रोसिटी_एक्ट 89 के तहत बिना इन्क्वारी के भी कार्यवाई की जा सकती है, वो पंजाबी है‼️
जिसको जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करके, रिफ्यूजी कहकर बेखौफ गाली दी जा सकती है, वो पंजाबी है‼️
देश में आरक्षित 131 लोकसभा सीटो और 1225 विधानसभा सीटो पर चुनाव नही लड़ सकता है, लेकिन वोट दे सकता है, वो पंजाबी है‼️
जिसके हित के लिए आज तक कोई आयोग नही बना, वो पंजाबी है‼️
जिसके लिए कोई सरकारी योजना न बनी हो, वो पंजाबी है‼️
मात्र जिसे सजा देने के लिए हर जिले में विशेष SC/ST न्यायालय खोले गए हैं, वो अभागा पंजाबी है‼️
नौकरी, प्रमोशन, घर allotment आदि में जिसके साथ कानूनन भेदभाव वैध है, वो पंजाबी है‼️
सबसे ज्यादा वोट देकर भी खुद को लुटापिटा, ठगा सा महसूस करने वाला.. पंजाबी है‼️
सभाओं में फर्श पर दरी तक बिछा कर एक अच्छी सरकार की चाह में आपको सत्ता सौंपने वाला.. वो पंजाबी है ‼️
देश हित मे आपका तन, मन, धन से साथ देने वाला.. वो पंजाबी है‼️
इतने भेदभाव के बावजूद भी,
धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो की भावना जो रखता है,वो पंजाबी है‼️
सबका साथ.. सबका विकास, में हमारी स्थिति क्या है.. ? विचार अवश्य करें‼️
समस्त पंजाबी परिवारों की तरफ से हरियाणा एवं भारत सरकार को समर्पित ...
अगर आप को उपरोक्त बातें सही लगी हो तो कम से कम 5 समूहों एवं अन्य सोशल मीडिया पर अविलम्ब शेयर करें ।
अगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें